लॉकडान में ढील के बाद 15 उच्च जोखिम वाले देशों में शामिल हुआ भारत, वायरस की दूसरी लहर आने का खतरा

सिक्योरिटीज रिसर्च फर्म नोमुरा (Nomura) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत उन 15 उच्च जोखिम वाले देशों में से एक है, जहां लॉकडाउन के नियमों में ढील देने से फिर से संक्रमण फैल सकता है। इससे देश में ऐसी स्थिति बन जाएगी कि एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

नोमुरा ने इस स्टडी में 45 मुख्य अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों को शामिल किया है, जो नए मामलों को लेकर लोगों की गतिविधियों को निर्धारित करने के लिए गतिशीलता को ध्यान में रखता है।

3 कैटेगरी के आधार परकी गई स्टडी

इस स्टडी के लिए 45 देशों को 3 कैटेगरी में रखा किया गया है। पहली श्रेणी ऑन ट्रैक, वार्निंग साइन और तीसरी डेंजर जोन की है। भारत को डेंजर जोन वाली कैटेगरी में रखा गया है।

  • ऑन ट्रैक: इस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, जापान, नोर्वे, स्पेन, थाइलैंड, इटली, ग्रीस, रोमानिया, दक्षिण कोरिया जैसे 17 देशों को शामिल किया गया है। इसे ग्रीन कलर के साथ सेफ बताया गया है।
  • वॉर्निंग साइन: इस कैटेगरी में डेनमार्क, फिनलैंड, हंगरी, आयरलैंड, पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे 13 देशों को शामिल किया गया है।
  • डेंजर जोन: इस कैटेगरी में कुल 15 देश हैं जिसमें भारत, इंडोनेशिया, चिली, पाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको जैसे दूसरे निम्न से मध्यम आय वाले देश शामिल हैं। इसमें कुछ उन्नत अर्थव्यवस्थाओं वाले देश जैसे स्वीडन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक विजुअल टूल से मिश्रित परिणाम प्राप्त हुए हैं। 17 देश की अर्थव्यवस्थाएं ट्रैक पर हैं और उनमें वायरस फिर से आने के कोई संकेत नहीं हैं। 13 देशों में अस्थायी चेतावनी संकेत दिखाई दिए गए हैं। वहीं, 15 देश उच्च जोखिम में हैं। जहां वायरस की दूसरी लहर आ सकती है।

दो तरह के परिदृश्य बनेंगे
स्टडी के मुताबिक लॉकडाउन हटाने से दो संभावित परिदृश्य बनेंगे। पहले अच्छे परिदृश्य में कोई देश या अमेरिकी राज्य के लोगों की गतिविधियों में त्वरित सुधार का अनुभव होगा। लॉकडाउन के नियमों में काफी ढील दी गई है और व्यापार फिर से शुरू हो गए हैं। यहां रोजाना नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी होगी जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, एक अन्य परिदृश्य के परिणाम बुरे हो सकते हैं। इसमें अर्थव्यवस्था को खोलने से रोजाना संक्रमितों के मामले बढ़ेंगे। जनता के बीच डर फैलेगा और लोगों की गतिविधियां प्रभावित होंगी। यहां लॉकडाउन को दोबारा लागू किया जा सकता है।

देश में कोरोना के मामले

भारत में 25 मार्च को पहला लॉकडाउन लगाया गया था, जो अलग-अलग 4 फेज में 30 मई तक चला। अब देश में मॉल, धार्मिक स्थल, रेस्तरां खोलने की परमिशन दे दी गई है। ऐसे में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। अभी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,75,413 हो गई है। इनमें 1,33,514 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,34,165 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,719 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India is among a group of 15 high-risk countries where relaxing lockdowns could lead to a spike in new infections analysis by securities research firm Nomura has said.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YqTIOm
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments