बीएसई 68 अंक और निफ्टी 14 अंक ऊपर खुला, बीएसई 30 की 19 कंपनियों के शेयर्स में तेजी

बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई 0.20 फीसदी यानी 68 अंक की बढ़त के साथ 34983 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 0.15 फीसदी यानी 14.95 अंक की बढ़त के साथ 10317 अंक पर खुला। हालांकि मंगलवार को बिकवाली के कारण बीएसई 0.13 फीसदी यानी 45.72 अंक नीचे गिरकर 34915 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स पर लगाए बैन का असर भी भारतीय बाजार पर देखने को मिला।

दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल

  • मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चित्ता का माहौल रहा। अमेरिका का डाउ जोंस 217 अंक की बढ़त के साथ 25812 अंक पर, नैस्डैक 184 अंक की बढ़त के साथ 10058 पर और एसएंडपी 47 अंक की बढ़त के साथ 3100 पर बंद हुआ। हालांकि, मंगलवार को भारतीय और जापान के निक्केई को छोड़कर चीन, हैंगसैंग और दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85 हजार 792 हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, मंगलवार को 18 हजार 256 मामले सामने आए। वहीं, 12 हजार 565 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 506 लोगों की संक्रमण से जान गई। अबतक 17410 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 5 लाख 85 हजार 641 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अब तक 57 लाख 95 हजार 651 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 13 हजार 913 लोगों की जान जा चुकी है।
  • अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, देश में कोरोना के अबतक 27 लाख 27 हजार 853 मामले सामने आ चुके हैं, 1 लाख 30 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • अमेरिका के कुछ राज्यों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को कहा कि लोग अगर लापरवाही करते रहे तो जल्द ही यहां हर दिन 1 लाख तक मामले सामने आएंगे।

मंगलवार को बीएसई में करीब 50 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

  • बीएसई का मार्केट कैप 139 लाख करोड़ रुपए रहा।
  • कुल 2900 कंपनियों में कारोबार हुआ। इसमें 1288 हरे निशान में और 1474 लाल निशान में रहीं। 138 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं।
  • 132 कंपनियों के शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर को पार किया।
  • 63 कंपनियां अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़कीं।
  • 490 शेयरों में अपर सर्किट लगा।
  • 265 शेयरों में लोअर सर्किट लगा।

आज से लागू अनलॉक-2

  • अनलॉक-1 के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट्स या स्कूल-कॉलेजों को अनलॉक के दूसरे फेज में बंद ही रखने का फैसला लिया गया है। गाइडलाइंस के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स 15 जुलाई से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के साथ खुल सकेंगे।
  • अलग-अलग इलाकों के हिसाब से दुकानों पर एक वक्त में 5 से ज्यादा लोगों को एंट्री दी जा सकेगी। हालांकि, इसमें जगह के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। नाइट कर्फ्यू में एक और घंटे की ढील दी गई है।
  • अनलॉक-2 में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। यानी रात को एक घंटे ज्यादा बाहर रह सकेंगे। इस बार जरूरी सेवाओं के अलावा कंपनियों में शिफ्टों में काम करने वालों, नेशनल और स्टेट हाईवे पर सामान ले जाने वाली गाड़ियों, कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग को नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है।

9.46 AM:बीएसई 30 में शामिल 19 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 11 में गिरावट है। एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

9.40 AM:बीएसई 30 में शामिल 19 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 11 में गिरावट है। आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी

9.34 AM: बीएसई 211.64 अंकों की बढ़त के साथ 35,127 पर। निफ्टी 47.35 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,349 पर

मंगलवार को दुनियाभर मके बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 1 July Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGVXbh
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments