भारत में क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद करेगी जॉनसन एंड जॉनसन 

अमेरिका की हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने पॉपुलर फेयरनेस प्रोडक्ट्स की एशिया और मिडिल ईस्ट में बिक्री बंद करने का फैसला किया है। हाल के दिनों में नस्लीय असमानता पर वैश्विक डिबेट का कारण सामाजिक दबाव बढ़ने के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। जॉनसन एंड जॉनसन की एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि कंपनी क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस लाइन के प्रोडक्ट्स की भारत में बिक्री बंद करेगी। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने न्यूट्रोजीन फाइन फेयरनेस लाइन को एशिया और मिडिल ईस्ट के बाजारों से हटा लिया था।

बंद होगा इन प्रोडक्ट्स का उत्पादन

जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों की बातचीत में सामने आया है कि हमारे डार्क स्पॉट रिड्यूसर या अन्य कुछ उत्पाद आपके खुद के अनूठे स्किन टोन की तुलना में गोरापन या गोरापन दर्शाते हैं। कंपनी का कहना है कि हमारा कभी भी ऐसा कहने का उद्देश्य नहीं रहा है। कंपनी के मुताबिक, अब वह इन प्रोडक्ट्स का उत्पादन या शिपमेंट नहीं करेगी। हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक यह उत्पाद स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।

ये कंपनियां भी बनाती हैं फेयरनेस प्रोडक्ट

दुनिया की कई बड़ी पर्सनल केयर कंपनियों की ओर से महिलाओं के लिए फेयरनेस प्रोडक्ट बनाती हैं। इनमें यूनीलिवर, प्रोक्टर एंड गैंबल, लोरिआल आदि कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां फेयर एंड लवली, ओले एंड गार्नियर ब्रांड से फेयरनेस क्रीम की बिक्री करती हैं। फेयरनेस प्रोडक्ट्स की बिक्री पर नजर रखने वाली यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल क मुताबिक पिछले साल पूरी दुनिया में 6277 टन स्किन लाइटनर क्रीम की बिक्री हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल क मुताबिक पिछले साल पूरी दुनिया में 6277 टन स्किन लाइटनर क्रीम की बिक्री हुई थी। 


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYnjNR
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments