उबर ने शुरू की नई सर्विस, अब घंटों के हिसाब से बुक कर सकेंगे कार

उबर अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। इसके तहत वे अब कार घंटों के हिसाब से बुक कर सकेंगे। सोमवार को कंपनी ने 'आवरली रेंटल्‍स' (Hourly Rentals) नाम की इस सर्विस को शुरू किया है। यह ऑन-डिमांड सर्विस 24 घंटे सातों दिन उपलब्‍ध रहेगी। इस सर्विस के तहत लोग एक शहर से दूसरे मेंभी आ-जा सकते हैं।


कितना देना होगा किराया?
इस सेवा की शुरुआत 189 रुपयए घंटे/ प्रति 10 किमी पैकेज से होगी। इसमें राइडर्स को कई अन्य पैकेज भी ऑफर किए जाएंगे। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पैकेज चुन सकते है। इस सर्विस के तहत लोग अधिकतम 12 घंटे तक कार को बुक करा सकेंगे।


मिलेगी खुद की कार जैसी सुविधा
कंपनी ने बताया कि सफर करते हुए लोग जहां चाहेंगे, कार को रुकवा सकेंगे। इस दौरान ड्राइवर कार में ही रहेगा। बुकिंग के घंटों के दौरान वे कार को कहीं भी रोक और ले जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार इसका मकसद ग्राहकों को अपनी कार जैसी सुविधा उपलब्‍ध कराना है।


इन शहरों में शुरू हुई सुविधा
यह सर्विस फिलहाल 17 शहरों में उपलब्‍ध है। इनमें दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्‍नई, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, भवनेश्‍वर, कोयंबटूर, लुधियाना, चंडीगढ़, कोच्‍च‍ि, लखनऊ, गुवाहाटी, कानपुर और भोपाल शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सर्विस के तहत लोग एक शहर से दूसरे में भी आ-जा सकते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MFBIKt
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments