इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, Diesel ने किया Petrol को पार

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol Diesel Prices ) में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) पेट्रोल के मुकाबले में ज्यादा हो गई हो। आज लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत ( Diesel Price Hike ) 12 पैसे प्रति लीटर ज्यादा चली गई। वहीं पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Today ) में लगातार बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया। वैसे देश के चारों महानगरों में अभी पेट्रोल के दाम डीजल के मुकाबले 6 रुपए से लेकर 8 रुपए प्रति लीटर ज्यादा महंगा है। यह बदलाव सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में ही देखने को मिला है। आपको बता दें कि डीजल में इजाफे के साथ दिल्ली और मुंबई में डीजल 18 दिनों में 10 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है।

डीजल के दाम में इजाफा जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को डीजल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर से लेकर 48 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि इन 18 दिनों में ऐसा पहली बार है जब डीजल कीमत में यह इजाफा 50 पैसे प्रति लीटर से कम हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद डीजल के दाम 79.88 रुपस प्रति लीटा हो गए हैं। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 43 पैसे, 46 पैसे और 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद तीनों महानगरों में दाम क्रमश: 75.06 रुपए, 58.22 रुपए और 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

महानगरों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी

महानगर डीजल में इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 48 79.88
कोलकाता 43 75.06
मुंबई 46 78.22
चेन्नई 40 77.17

पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ डीजल
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल के दाम में 18 दिन के बाद कोई इजफा देखने को नहीं मिला ह। जिसकी वजह से आज डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली मे डीजल के दाम पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे प्रति लीटर ज्यादा हो गए हैं। जबकि बाकी महानगरों में डीजल के दाम के दाम पेट्रोल के मुकाबले कम ही हैं। अगर कोलकाता की बात करें तो यहां पर डीजल 6 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के मुकाबले सस्ता है। मुंबई में यह फर्क 8 ुपए प्रत लीटर से ज्यादा का है। वहीं चेन्नई में डीजल पेट्रोल के मुकाबले करीब 6 रुपए सस्ता है। आपको बता दें कि आज आपको देश के चारों महानगरों में पेटोल के दाम मंगलवार वाले ही चुकाने होंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 79.76 रुपए, 81.45 रुपए, 86.54 रुपए और 83.04 रुपए प्रति लीटर थे।

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फर्क

महानगर पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतर (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 0.12 (डीजल महंगा है)
कोलकाता 6.39
मुंबई 8.32
चेन्नई 5.87

10 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ डीजल
18 दिनों में 24 जून तक डीजल के दाम देश के चारों महानगरों में 10 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 10.50 रुपए, 9.54 रुपए, 10 रुपए और 9.99 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बात पेट्रोल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 8.50 रुपए, 8.30 रुपए, 8.24 रुपए और 7.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

अब तक कितने महंगे हुए पेट्रोल और डीजल

महानगर डीजल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में) पेट्रोल में कुल इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 10.50 8.50
कोलकाता 9.54 8.30
मुंबई 10 8.24
चेन्नई 9.99 7.50





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fLTuIq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments