SBI और ICICI बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में की कटौती, बचत पर कम मिलेगा रिटर्न

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। एसबीआईबचत खातें पर सालाना ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 2.70 फीसदी पर आ गई है। नई दरें 31 मई से लागू हो गई हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने भी बचत खाते पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 4 जून से लागू होंगी। एसबीआई ने अप्रैल महीने में ही बचत खाते पर मिलते वाले ब्याज में 0.25फीसदी की कटौती की थी।


आईसीआईसीआई बैंक में भी कम मिलेगा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक ने 50 लाख रुपए से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 से 3 फीसदी कर दिया है। 50 लाख रुपए या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर को 3.75 से घटाकर 3.50 फीसदी किया है।

पंजाब नेशनल बैंकऔर कोटक महिंद्रा बैंकभीने की थी कटौती
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खातेपर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने मई में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था।


एसबीआई एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कर चुका है कटौती
एसबीआई ने मई के अंतिम हफ्ते में ही एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की थी। बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40फीसदी की कटौती की थी। एसबीआई ने 2 करोड़ या इससे अधिक की बल्क एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी में बैंक अधिकतम तीन फीसदी ब्याज दे रहा है।ये हैं नई दरें

एसबीआई अब एफडी पर कितना देगा ब्याज

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन 2.9 3.4
46 से 179 दिन 3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल 5.1 5.6
दो साल से तीन साल 5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसबीआई ने अप्रैल महीने में ही बचत खाते पर मिलते वाले ब्याज में 0.25 फीसदी की कटौती की थी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Wevgz
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments