बीएसई 121 अंक और निफ्टी 49 पॉइंट ऊपर खुला, बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 177 अंक ऊपर बंद हुआ था

गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 121.68अंक ऊपर और निफ्टी 49.8पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले बुधवार को बीएसई 63.86 अंक ऊपर और निफ्टी 19.00 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 440.35 अंक तक और निफ्टी 123.1 पॉइंट तक नीचे गया। कारोबार के अंत में बीएसई 345.51 अंक नीचे 36,329.01 पर और निफ्टी 93.90 पॉइंट नीचे 10,705.75 पर बंद हुआ।

बीएसई के इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
RBL बैंक 1.82 %
इंडसइंड बैंक 1.44 %
एक्सिस बैंक 1.20 %
कोटक बैंक 1.16 %
सिटी यूनियन बैंक

1.15 %

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 177.10 अंक ऊपर 26,067.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.44 फीसदी बढ़त के साथ 148.61 अंक ऊपर 10,492.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.78 फीसदी बढ़त के साथ 24.62 पॉइंट ऊपर 3,169.94 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 8.12 अंक ऊपर 3,411.56 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,69,052 हो गई है। इनमें 2,71,254 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 4,76,554 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 21,144 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,164,119 हो चुकी है। इनमें 552,023 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134,862 हो चुकी है।

09:40 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 10 में से 9 बैंकों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.19% की बढ़त है।

बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को असेट्स के डायवर्जन से जुड़े मामले में शेयर ट्रांसफर एजेंट शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, उसके तीन वरिष्ठ अधिकारियों और 24 अन्य संस्थाओं को शेयर मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है।

09:24 AM बीएसई 30 में शामिल 22 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.09% बढ़त है।

09:22 AM आज बीएसई के सभी 23 सेक्टर बढ़त के साथ खुले हैं।

09:21 AM आज बीएसई के सभी 32 इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं।

09:15 AMबीएसई 182.89अंक ऊपर36,511.90 पर और निफ्टी 43.60पॉइंट ऊपर10,749.35पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 8.12 अंक ऊपर 3,411.56 पर बंद हुआ था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AIgV6L
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments