अब बैंक कर्मचारियों को मिलेगा 15% ज्यादा सैलरी, बैंक कर्मचारी यूनियन और आईबीए की वेतन वृद्धि को लेकर सहमती

बैंकिंग सेवाओं के इतिहास में वेतन वृद्धि कोलेकर चल रही अटकलों पर 22 जुलाई 2020 को तब विराम लगा जब IBA और UFBU के बीच सुबह से ही चल रही बातचीत के बाद यूएफबीयूऔर इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच देर शाम 15% की वेतन बढ़ोत्तरी पर समझौता हो गया है।मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुख्यालय में एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक बोझ बढ़ेगा

IBA और यूएफबीयूके बीच बातचीतका दौर मई 2017 से ही चल रहा था और वेतन वृद्धि पहली नवम्बर 2017 से प्रस्तावित थी। बता दें कि इस समझौते से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक बोझ बढ़ेगा।

यह फैसला बैंक प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन आईबीए और बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों की यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस यूएफबीयूके सदस्यों के बीच हुई बैठक में लिया गया।

वेतन वृद्धि नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी

बैंक यूनियंस और आईबीए के बीच हुए समझौते के मुताबिक यह वेतन वृद्धि नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी। समझौते के मुताबिक वेतन और भत्तों में सालाना 15 प्रतिशत वृद्धि 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर दी जाएगी। पे-स्लिप में शामिल मदों के मुताबिक इस पर 7,898 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय होगा।

सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंकों सहित 37 बैंकों ने अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के बारे में निर्णय लेने के लिए आईबीए को अधिकार दिया हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBA और यूएफबीयू के बीच बातचीत का दौर मई 2017 से ही चल रहा था और वेतन वृद्धि पहली नवम्बर 2017 से प्रस्तावित थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUtF9t
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments