181 अंकों की बढ़त के साथ खुला बीएसई, निफ्टी में 63 अंकों का उछाल, गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था डाउ जोन्स

दुनियाभर के बाजारों में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 181.68 अंकों की तेजी के साथ 36,025.58 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,614.95 पर खुला।

घरेलू बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 429.25 अंकों की तेजी के साथ35,843.70 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.65 पॉइंट बढ़कर 10,551.70 पॉइंट पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों में तेजी का माहौल

अमेरिका में नौकरियों के बेहतर आंकड़ों की बदौलत गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स 92.39 अंकों की तेजी के साथ 25,827.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 14.15 पॉइंट और नेस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी तेजी के माहौल है। हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 167.56 अंकों की तेजी के साथ 25,291.75 पर पहुंच गया है।

देश और दुनिया में कोरोना से मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.27 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से 3.79 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18,225 संक्रमितों की मौत हुई है। यह आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें 61.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,24,039 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार पहुंच गई है।

09.32 AM: निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर।

09.15 AM:बीएसई 181.68 अंकों की तेजी के साथ 36,025.58 पर, निफ्टी63.25 पॉइंट की बढ़त के साथ 10,614.95 पर खुला।

अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दी है।

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.09 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसमें 61.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aqkbn7
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments