जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894 करोड़ रुपए का निवेश करेगी इंटेल कैपिटल, 0.39 फीसदी हिस्सेदारी के लिए हुई साझेदारी
अमेरिकी कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन की इन्वेस्टमेंट आर्म इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल की जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दी है।
4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई साझेदारी
आरआईएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इंटेल कैपिटल के साथ यह निवेश साझेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स की 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई है। जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए तय की गई है। इस निवेश के जरिए इंटेल कैपिटल को जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.39 फीसदी हिस्सेदारी फुली डायलूटिड आधार पर दी जाएगी।
12 निवेश से अब तक 1.17 लाख करोड़ रुपए जुटाए
आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी बिक्री से 1,17,588.45 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह राशि 11 कंपनियों के 12 निवेश के जरिए जुटाई गई है। इसमें सबसे बड़ा निवेश फेसबुक का रहा है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश किया है। आरआईएल को अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.09 हिस्सेदारी के लिए निवेश मिल चुका है।
इन कंपनियों ने किया निवेश
- फेसबुक
- सिल्वर लेक
- विस्टा इक्विटी
- जनरल अटलांटिक
- केकेआर
- मुबादला
- आबूधाबी इन्वेस्टमेंट
- टीपीजी
- एल केटरटन
- पीआईएफ
- इंटेल कैपिटल
आरआईएल की डिजिटल सब्सिडियरी है जियो प्लेटफॉर्म
जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सब्सिडियरी है। यह कंपनी आरआईएल ग्रुप के डिजिटल बिजनेस एसेट्स जैसे रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो ऐप्स और हैप्टिक, रिवायर, फाइंड, नाउफ्लोट्स, हैथवे और डैन समेत कई अन्य एंटीटी में निवेश का संचालन करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Fl9XS
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments