विस्तारा को साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की उम्मीद, डोमेस्टिक में कंपनी 40 प्रतिशत क्षमता के साथ भर रही है उड़ान
एयरलाइन कंपनी विस्तारा इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को फिर से शुरू कर सकती है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एयरलाइन ने वर्ष की तीसरी या चौथी तिमाही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है।
अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन देश में उड़ानों को शुरू करने के फैसले की समीक्षा कर रही है।
31 जुलाई तक इंटरनेशनल उड़ान पर पाबंदी है
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर 31 जुलाई तक पाबंदी है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके साथ ही घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। लेकिन बीते 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। इन उड़ान सेवाओं के लिए कोरोना से जुड़ी डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थी।
मुंबई और पटना जैसे रूट्स पर अच्छा लोड फैक्टर मिल रहा
विस्तारा के मुताबिक, डोमेस्टिक ट्रैवल में टीयर वन और टू सिटीज़ की अच्छी मांग है। एयरलाइन को मुंबई और पटना जैसे रूट्स पर अच्छा लोड फैक्टर मिल रहा है। इस समय विस्तारा 35 से 40 फीसदी उड़ानें भर रहा है। एयरलाइन अपनी क्षमता के लगभग 25-30 प्रतिशत पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि यह सभी के लिए एक कठिन समय है। हम कुछ रूट्स पर मूल्य तय कर रहे हैं, जहां हम उड़ान शुरू सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NYp0XZ
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments