एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दर में की कटौती, अब 6.9% पर मिलेगा कर्ज

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है। अब 6.9 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन मिल सकेगा। कंपनी के अनुसार सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होने पर ही इस ब्याज दर पर लोन मिलेगा। इसके पहले, होम लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी थी। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी व सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, ''कंपनी के होम लोन पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।


कितनी रकम पर लगेगा कितना ब्याज?
कंपनी के अनुसार सिबिल स्‍कोर 700 या इससे अधिक रखने वाले ग्राहकों के लिए 50 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज की दर 6.90 फीसदी से शुरू होगी। इसी तरह इतने ही स्कोर के साथ 80 लाख रुपए से अधिक होम लोन लेने वालों के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर होगी।


अप्रैल में भी की थी ब्याज दर में कटौती
इससे पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अप्रैल महीने में भी होम लोन की ब्याज दर में कटौती की थी। तब कंपनी ने ब्याज दर तो 8.1 फीसदी से घटाकर 7.5 प्रतिशत सालाना कर दिया था।


पेंशनर्स के लिए शुरू की खास सुविधा
कंपनी ने पेंशनर्स के लिए एक खास होम लोन प्रोडक्‍ट 'गृह वरिष्ठ' भी जारी किया है। इसके तहत कर्ज की अवधि ग्राहक के 80 साल की आयु पूरी होने तक या अधिकतम 30 साल रखी गई है जो भी इसमें पहले होगा। इस योजना के तहत तैयार मकान खरीदने वाले ग्राहक को 6 ईएमआई की छूट और निर्मार्णाधीन मकानों के लिए किस्त भुगतान पर 48 महीने की रोक जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होने पर 6.9 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन दिया जाएगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ePGzUZ
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments