बाढ़ या भूकंप से घर को नुकसान होने पर आपको वित्तीय सुरक्षा देता है होम इंश्योरेंस, लोन लेकर घर खरीदने वालों के लिए है ज्यादा जरूरी

देश असम और बिहार सहित कई राज्यों में बाढ़ के हाताल बन गए हैं। इस तरह की प्राकृतिक आपदा में लोगों के घर डूब जाते हैं याकुछ लोगों के घरों में पानी घर जाता है। इससे उनके घर और सामान को बहुत नुकसान होता है। लेकिन होम इंश्योरेंस लेकर आप इसनुकसान से बच सकते हैं। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपको आगजनी, शॉर्ट सर्कि‍ट और प्राकृति‍क आपदा जैसी घटनाओं में कवर मिलता है।


लोन लेकर घर लिया है तो होम इंश्योरेंस बहुत ज्यादा जरूरी
अगर आपने लोन लेकर घर खरीदा है तो ये इंश्योरेंस बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि अगर किसी दुर्घटना में आपके घर को नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस कंपनी आपके नुकसान की भरपाई करेगी। इससे आप पर घर की मरम्मत का बोझ नहीं पड़ेगा।


घर के साथ सामान का भी होता है बीमा
अगर आप घर का इन्श्योरेंस करवा रहे हैं तो आप घर के ढांचे और सामान दोनों का बीमा करवा सकते हैंं। घर के ढांचे का बीमा होता है, जबकि घर के सामान का बीमा मार्केट वैल्यू के मुताबिक होता है। घर की वैल्यू बीमा की तारीख के समय कंस्ट्रक्शन कॉस्ट के आधार पर तय की जाती है।


तीन तरह का होता होम इंश्योरेंस?

  • रीइंस्टेटमेंट वैल्यू इंश्योरेंस : इसमें मकान के बिल्ट अप एरिया और मकान की मौजूदा कीमत के आधार पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। रीइंस्टेटमेंट कवर के लिए बीमा कंपनी दावे के समय के घर की जो वास्तविक कीमत होती है उसे अदा करती है। अदा की जाने वाली कीमत इंश्योर्ड रकम से कम हो सकती है।
  • बाजार भावपर इंश्योरेंस : बाजार भाव या इंडेमनिटी वैल्यू के आधार पर जब बीमा कराया जाता है तो उसमें संपत्ति की उम्र के हिसाब से डेप्रशिएशन को भी काउंट किया जाता है।
  • एग्रीड वैल्यू इंश्योरेंस : अग्रीड वैल्यू पर अपने घर का बीमा करवाने का अर्थ है कि बीमा पॉलिसी बीमाधारक को वो रकम देती है जितने में वो प्रॉपर्टी खरीदी गई है। इसमें नुकसानहोने पर इंश्योरेंस लेनेवाला व्यक्ति इंश्योरेंस की रकम भी ले सकता है।


इन घटनाओं पर मि‍लता है बीमा कवरेज
होम इन्श्योरेंस पॉलिसी में आग लगना, बिजली गिरना, दंगें, तूफान, सुनामी, बाढ़, जमीन खिसकना, भूकंप, मिसाइल टेस्टिंग, चोरी-डकैती, घर पर हवाई जहाज गिरना, आतंकवादी घटनाएं जैसी प्राकृतिक और मानवजनित आपदा के खिलाफ कवरेज मिलता है।


कैसे मिलेगा क्लेम
अगर आपके घर में कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप होम इन्श्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने के लिए क्लेम फॉर्म के साथ पुलिस एफआईआर की कॉपी, पुलिस से मिली फाइनल रिपोर्ट के अलावा सभी बिल और रिपेयर इस्टिमेट की कॉपी जमा करनी होती है। इसके बाद आपके दावे का जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आप घर के ढांचे और सामान दोनों का बीमा करवा सकते हैंं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OCbU2O
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments