लॉजिस्टिक सेक्टर की ग्रोथ के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप ला रही है सरकार
लॉजिस्टिक सेक्टर की ग्रोथ के लिए केंद्र सरकार एक डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप लाने जा रही है। इससे कार्यक्षमता और ट्रांसपोर्टेशन दक्षता बढ़ेगी। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (लॉजिस्टिक्स) पवन कुमार अग्रवाल ने शनिवार को यह बात कही। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वर्चुएल कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्षमता और ट्रांसपोर्टेशन दक्षता बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक्स सेक्टर का डिजिटाइजेशन समय की जरूरत है।
वेयरहाउस की मैपिंग में मिलेगी मदद
लॉकडाउन के बाद लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेक्टर को व्यवस्थित बनाने पर बोलते हुए अग्रवाल ने कहा कि सरकार लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का नाम वेयरहाउस इन्फॉर्मेशन ट्रैकिंग एंड ट्रेडिंग यार्ड होगा। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स क्षमताओं की मैपिंग करने में मदद मिलेगी।
कोविड-19 के दौरान सामने आई बाधाओं को दूर किया
इसके अलावा पवन अग्रवाल ने कहा कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर आत्म निर्भर भारत बनने में मदद करेगा। पीएचडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पवन अग्रवाल ने कहा कि इस बुरे दौर में हमें आवश्यक सेवाओं और रेग्युलेर सप्लाई चेन का महत्व समझ में आया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान सप्लाई चेन, ट्रक ड्राइवर्स के मूवमेंट को लेकर आईं सभी बाधाओंको दूर कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iqdNNT
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments