ITR दाखिल करने से पहले चेक करें Aadhar और Pan Card हैं आपस में Link, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली। हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( Income Tax Department ) की ओर से कहा गया था कि आईटीआर ( ITR Filing ) भरने से पहले से आपको हर किसी को अपने आधार कार्ड ( Aadhar Card ) की जानकारी देनी होगी। वैसे सरकार की ओर से पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक ( Aadhar card And Pan Card Link ) कराने की डेट को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। अगर आपको इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return ) भरना है तो पहले ही चेक कर लें कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं। इसे ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है। अगर नहीं है तो ऑनलाइन और लिंक भी किया जा सकता है। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा प्रोसेस।
यह भी पढ़ेंः- Consumer Protection Act-2019: मिलावटी, खतरनाक उत्पाद बनाने व बेचने पर होगी कार्रवाई, सोमवार से लागू होंगे नए नियम
ऑनलाइन चेक करें पैन आधार लिंकिंग स्टेटस
- पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
- क्विक लिंक्स पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- आपको सामने की स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा और आपसे पैन और आधार नंबर मांगा जाएगा।
- नंबर डालने के बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा कि यह लिंक है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- 2426 कर्जदारों ने जानबूझकर किया Loan Default, Gitanjali, Kingfisher Airlines, Ruchi Soya लिस्ट में नाम
ना होने पर ऑनलाइन करें पैन-आधार लिंक
- इनकम टैक्स डिपार्टमें की वेबसाइट https://ift.tt/1dxxFKf पर जाएं।
- क्विक लिंक्स पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है।
- अब आपके कंप्यूटर पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपसे पैन और आधार की जानकारी मांगी जाएगी।
- पूरा प्रोसेस करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- 20 दिन में कितना महंगा हुआ Diesel, Petrol Price में देखने को कितनी तेजी, जानिए यहां
एसएमएस से भी हो जाएगा पैन आधार लिंक
- अगर आपका पैन और आधार नहीं लिंक है तो रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज के जरिए भी यह काम कर सकते हैं।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN।
- उसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें।
- फिर 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें।
- उसके बाद 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड कर दें।
- मैसेज टाइप करने के दौरान स्पेस का इस्तेमाल नहीं होगा।
- एक साथ में लिखना है UIDPAN बिना स्पेस के साथ आधार नंबर बिना स्पेस के साथ पैन नंबर।
तब नहीं होगा आपका पैन और आधार लिंक
- अगर आपके पैन और आधार पर नाम समेत अन्य जानकारियों में अंतर होगा तो पैन-आधार लिंक नहीं होगा।
- ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि पैन और आधार में नाम के अक्षर सही हों।
- अगर पैन में कुछ गड़बड़ है तो उसे आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं।
- अगर आधार की जानकारी में गड़बड़ है तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ठीक कर सकते हैं।
- यह प्रक्रिय ऑनलाइन है और ओटीपी के माध्यम से सबकुछ आसानी से हो जाता है।
- इसलिए पहले पैन और आधार की जानकारी को ठीक से जांच ले फिर लिंक करने के लिए बैठें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZFXkNZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments