Yes Bank ने शुरू की ‘लोन इन सेकेंड्स’ सुविधा, बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के तुरंत मिलेगा लोन

कोरोना काल में लोगों को हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए यस बैंक ने ‘लोन इन सेकेंड्स’ सुविधा शुरू की है। इसके जरिए बैंक के अकाउंट होल्डर्स को प्रीअप्रूव्ड रिटेल लोन तुरंत मिल जाएगा।इस लोन के लिए ग्राहक को बैंक आने जरूरत नहीं रहेगी, वो नेट बैंकिंग के जरिए इसके लिए अप्लाय कर सकता है।


रियल टाइम में होगी लोन प्रोसेस
बैंक के अनुसार ‘लोन इन सेकेंड्स’ के तहत लोन एप्लीकेशन का असेसमेंट रियल टाइम में होता है। इससे डॉक्युमेंटेशन की लंबी प्रक्रिया नहीं रहती है और ग्राहक को जल्दी लोन मिल जाता है। इस फीचर की मदद से ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाए बिना और किसी प्रकार का डॉक्युमेंटेशन किए बिना तुरंत यानी इंस्टैंट लोन देना है।


कैसे ले सकेंगे ये लोन?
जो भी ग्राहक इस लोन लेने के लिए योग्य होंगे, उन्हें यस बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा। उन्हें भेजे गए ईमेल या मैसेज में इंस्टैंट लोन के लिए अप्लायकरने का लिंक मौजूद रहेगा। ग्राहक को फाइनल ऑफर वेरिफाई और स्वीकार करना होगाउसके बाद लोन रिक्वेस्ट को ऑथेंटिकेट करना होगा। इसके बाद उनके अकाउंट में तुरंत लोन की रकम आ जाएगी।


डिजिटल सेविंग अकाउंट की सुविधा शुरू की
हाल ही में यस बैंक ने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को लॉन्च किया था। इससे ग्राहकों को बैंक की ब्रांच जाने, फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन या बैंकिंग के लिए किसी व्यक्ति के साथ बातचीत करने की कोई जरूरत नहीं रहेगी। e-KYC और वीडियो वेरिफिकेशन के जरिए यह अकाउंट खोला जा सकेगा। बैंक के अनुसार यह डिजिटल सेविंग्स अकाउंट वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ आता है जिसकी मदद से ग्राहकों को 100 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जिनमें ट्रांजैक्शन, फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन शॉपिंग शामिल हैं।


बैंक का डिपॉजिट बेस कम हुआ
यस बैंक का डिपॉजिट बेस 31 मार्च 2020 तक 2.09 लाख करोड़ रुपए से घटकर 1.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बैंक के अनुसार मई, 2020 तक डिपॉजिट बेस में 1.02 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जो भी ग्राहक इस लोन लेने के लिए योग्य होंगे, उन्हें यस बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31SHAsC
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments