106 देशों की सूची में भारत को मिली 72वीं रैंकिंग, हर महीने औसत 32,800 रुपए कमाते हैं भारत के लोग
हर महीने के औसत वेतन पर तैयार की गई 106 देशों की एक सूची में भारत को 72वां स्थान मिला है। पिकोडी डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई इस सूची में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कामगारों का औसत मासिक वेतन 32,800 रुपए (437 डॉलर) है।
टॉप 10 में हैं ये देश
रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्जरलैंड का औसत वेतन 4,49,000 रुपए (5,989 डॉलर) है। स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है लक्जमबर्ग, जहां लोगों की औसत मासिक कमाई 3,00,900 रुपए (4,014 डॉलर) है। अमेरिका तीसरे नंबर पर है, जहां औसत मासिक कमाई 2,64,900 रुपए (3,534 डॉलर) है। टॉप 10 में शामिल अन्य देशों में डेनमार्क ( 3,515 डॉलर), सिंगापुर (3,414 डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3,333 डॉलर), कतर (3,232 डॉलर), नॉर्वे (3,174 डॉलर), हांगकांग (3,024 डॉलर) और आइसलैंड (2,844 डॉलर) शामिल हैं। क्यूबा का औसत वेतन इस सूची में सबसे कम 2,700 रुपए (36 डॉलर) है। सूची में क्यूबा से पहले यूगांडा और नाइजीरिया का औसत वेतन 13,800 रुपए से कम है।
एशिया में भारत 16वें स्थान पर
सूची में एशिया के 16 देशों में भारत 10वें स्थान पर है। दक्षिण कोरिया (1,72,900 रुपए), चीन (72,100 रुपए), मलेशिया (62,700 रुपए) और थाईलैंड (46,400 रुपए) का औसत वेतन भारत से ज्यादा है। वियतनाम (30,200 रुपए), फिलीपींस (23,100 रुपए), इंडोनेशिया (22,900 रुपए) और पाकिस्तान (15,700 रुपए) जैसे देशों में औसत वेतन भारत से कम है। एशिया के टॉप देशों में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग शामिल हैं, जहां औसत वेतन 2,00,000 रुपए से ज्यादा है।
कजाकिस्तान, ब्राजील और मिस्र भारत से पीछे
रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में कजाकिस्तान (32,700 रुपए), ब्राजील (26,000 रुपए) और मिस्र (16,400 रुपए) की रैंकिंग भारत से नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया कि औसत वेतन का आंकड़ा नुंबियो डॉट कॉम से लिया गया है। गूगल फाइनेंस के अगस्त 2020 की औसत विनिमय दर के आधार पर रुपए और डॉलर में औसत वेतन का आंकड़ा निकाला गया है।
बीएसई का इंडिया आईएनएक्स सोमवार को लांच करेगा गोल्ड क्वांटो और सिल्वर क्वांटो फ्यूचर कांट्रैक्ट्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEnJm6
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments