11 साल में पहली बार आर्थिक मंदी में पहुंचा ब्रिटेन, जून तिमाही में जीडीपी 20.4% गिरी

ब्रिटेन आर्थिक मंदी में पहुंच चुका है। यह बात बुधवार को सरकारी एजेंसी ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स के आंकड़े जारी होने के बाद स्पष्ट हो गई। इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 20.4 फीसदी की गिरावट आई। इससे पहले 2009 में ब्रिटेन आर्थिक मंदी में फंसा था।

पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में ब्रिटेन की जीडीपी 2.2 फीसदी गिरी थी। ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स के जोनाथन एथो ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण मंदी आने से ब्रिटेन की जीडीपी में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आई है। अर्थशास्त्र के नियमों के तहत जब किसी अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाही में गिरावट दर्ज की जाती है, तो मान लिया जाता है कि वह मंदी में फंस गई है।

जून माह में रिकवरी के संकेत मिले

ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने हालांकि कहा कि जून महीने में रिकवरी के संकेत दिखे। जून में ब्रिटेन की जीडीपी में मई के मुकाबले 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी। एथो ने कहा कि इसके बावजूद जून में ब्रिटेन की जीडीपी फरवरी 2020 के मुकाबले लगभग 16.66 फीसदी नीचे है। फरवरी में ब्रिटेन कोरोनावायरस महामारी की चपेट में नहीं आया था। ब्रिटेन में लॉकडाउन 24 मार्च से शुरू हुआ था।

ब्रिटेन की जीडीपी में यूरो जोन और अमेरिका से ज्यादा बड़ी गिरावट

पिछले सप्ताह बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा था कि इस साल ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था शायद कोरोनावायरस महामारी से पहले वाले स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी। बैंक ने बेरोजगारी में भी भारी बढ़ोतरी की चेतावनी दी थी। जून तिमाही में ब्रिटेन की गिरावट यूरो जोन की 12.1 फीसदी और अमेरिका की 9.5 फीसदी गिरावट से ज्यादा है।

लाखों लोग हुए बेरोजगार

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटेन कठिन समय से गुजर रहा है। लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और आने वाले महीनों में बेरोजगारी और बढ़ सकती है। जून तिमाही में ब्रिटेन का उत्पादन एक साल पहले के मुकाबले 16.8 फीसदी कम रहा। मई में इसमें 23.3 फीसदी गिरावट रही थी।

वाहन बाजार अब भी बेरौनक:पैसेंजर व्हीकल का रिटेल सेल जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 25.19% कम रहा

पटरी पर लौट रही है देश की अर्थव्यवस्था, जून में आईआईपी में आई 16.6 प्रतिशत की गिरावट, मई की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी

कोरोनावायरस का असर:देश के प्रमुख बंदरगाहों पर कार्गो हैंडलिंग में 18% की गिरावट, अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में घटकर 19.3 करोड़ टन पर आई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्थशास्त्र के नियमों के तहत जब किसी अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाहियों में गिरावट दर्ज की जाती है, तो इसका मतलब यह होता है कि वह मंदी में फंस गई है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUrko5
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments