लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में हुआ इजाफा, दिल्ली में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

आज फिर लगातार दूसरे दिन पूरे देश में पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।


डेढ़ महीने से नहीं बढ़े थे पेट्रोल के दाम
रविवार यानी 16 अगस्त से पहले पेट्रोल के दामों में 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। वहीं रविवार से पहले पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया था। यानी पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। डीजल के दाम में आज लगातार 17 वां दिन है, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.73 73.56
मुंबई 87.45 80.11
चेन्नई 83.87 78.86
कोलकाता 82.30 77.06
इंदौर 88.47 81.38
बेंगलुरु 83.38 77.88
भोपाल 88.43

81.32

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Petrol Diesel ; Petrol ; Diesel ; Petrol rate hike ; Petrol prices rise for the second consecutive day, increasing by 15 paise per liter in Delhi to Rs 80.73 per liter


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g39Tbh
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments