स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लॉन्च किया नया चैलेंज 'चुनौती', 300 विजेताओं को मिलेगा 25 लाख रुपए का फंड
देश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 'चुनौती' नाम से नया स्टार्टअप चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज कम मकसद देश में सॉफ्टवेयर उत्पाद बनाने वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। इस चैलेंज के तहत देश के छोटे शहरों से आने वाले स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
विभिन्न क्षेत्रों के 300 स्टार्टअप्स को होगा चयन
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस चैलेंज के तहत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 300 स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा। चुने गए प्रत्येक स्टार्टअप को 25 लाख रुपए का सीड फंड और अन्य सहायता दी जाएगी। इस नई प्रतियोगिता के लिए सरकार ने तीन साल के अवधि के लिए 95 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस स्कीम को लॉन्च किया है।
इन क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप्स की होगी पहचान
'चुनौती' चैलेंज के तहत ऐजू-टेक, एग्री टेक, फिन-टेक सॉल्यूशन, सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक एंड ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और रिमोट मॉनिटरिंग जैसे क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्टार्टअप्स की पहचान की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल हेल्थकेयर, डायग्नोस्टिक, प्रीवेंटिव एंड साइकोलॉजिकल केयर, जॉब एंड स्किलिंग, लिंगस्टिक टूल्स एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टार्टअप्स को भी इस चैलेंज का लाभ मिलेगा।
चुने हुए स्टार्टअप्स को यह सुविधाएं मिलेंगी
सरकारी बयान के मुताबिक, इस चैलेंज में चुने जाने वाले स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सुविधा, मैन्टोरशिप, सिक्योरिटी टेस्टिंग फैसिलिटी, वेंचर कैपिटलिस्ट फंडिंग तक पहुंच, इंडस्ट्री कनेक्ट, कानूनी सहायता, ह्यूमन रिसोर्सेज, आईपीआर और पेटेंट मामलों में सहायता प्रदान की जाएगी। 25 लाख रुपए की सीड फंडिंग के अलावा चुने हुए स्टार्टअप्स को क्लाउड सेवा देने वाली प्रमुख कंपनियों की ओर से क्लाउड क्रेडिट सुविधा दी जाएगी।
आइडिएशन स्तर के स्तर के स्टार्टअप्स का भी होगा चयन
बयान के मुताबिक, जो स्टार्टअप्स अभी आइडिएशन स्तर पर हैं, उनका प्री-इनक्यूबेशन कार्यक्रम के तहत चयन किया जाएगा। इन स्टार्टअप्स के बिजनेस प्लान को शुरू करने के लिए 6 महीने तक मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रस्तावित आइडिया के मुताबिक इन स्टार्टअप्स को समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इन स्टार्टअप्स को 6 महीने तक 10 हजार रुपए प्रति माह की मदद दी जाएगी।
यहां करें आवेदन
इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए आवेदन वेबसाइट https://ift.tt/2EKXlbH पर ऑनलाइन करना होगा। इस चैलेंज में हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2020 है। आवेदनों का परीक्षण 21 सितंबर को किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 28 सितंबर को होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hIehhE
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments