कोरोना वैक्सीन की खबर का असर, सोने की कीमतें दो दिनों में 4,500 रुपए नीचे; चांदी भी करीब 12% के नीचे आया
पिछले दो दिनों सोने और चांदी के कीमतों में जोरदार गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 50,441 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,972 रुपए प्रति किलो ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं वैश्विक बाजारों में भी सोने का भाव लगातार गिर रहा है। अमेरिका में भी सोना वायदा 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा है।
कोरोना वैक्सीन की खबर ने दिखाया असर
कोरोना महामारी और यूएस-चीन-ईरान तनाव के चलते सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही थी। इस पर जानकारों का कहना है कि रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन बनाए जाने की घोषणा के बाद सोने और चांदी के रिकॉर्ड बढ़त से राहत मिली है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का अक्टूबर वायदा 3 फीसदी के गिरावट के साथ 50,441 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी वायदा में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि भारत में पिछले सप्ताह सोना 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी के भाव 78,000 रुपए प्रति किग्रा के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट में कीमतें गिरीं
ग्लोबल बाजार में भी सोने के भाव में आज भी गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका में सोने की कीमत करीब 2.1 फीसदी गिरकर 1872.61 डॉलर प्रति औंस ट्रेड कर रहा है। जबकि वायदा में सोने का दाम 1900 डॉलर प्रति औंस के नीचे है। वहीं चांदी वायदा में करीब 7% की जोरदार गिरावट देखने को मिली और कीमतें 24.2 डॉलर प्रति औंस पर आ ट्रेड कर रहा है।
दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना की पहली वैक्सीन की घोषणा की, जिसके बाद बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई। इस खबर के बाद निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से बच रहे हैं।
बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले दो दिनों से सोना करीब 4,500 रुपए और चांदी लगभग 14,000 रुपए प्रति किग्रा नीचे आ गया है। इससे सोने और चांदी में निवेश के लिए इंतजार कर रहे निवेशकों को राहत मिलेगी। आज अक्टूबर वायदा में सोना 1390 रुपए की गिरावट के साथ 50539 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सितंबर वायदा में चांदी1049 रुपए की गिरावट के साथ 65885 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kAygR2
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments