अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी बेचेगी अल्कोहल, घर बैठे घर सकेंगे ऑर्डर
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी अल्कोहल के कारोबार में प्रवेश करने जा रही है। फ्लिपकार्ट भारत के दो शहरों (पश्चिम बंगाल और ओडिशा) में शराब पहुंचाने के लिए स्टार्टअप डियाजियो (Diageo) के साथ साझेदारी की है। रायटर्स में कहा गया है कि एग्रीमेंट के मुताबिक फ्लिपकार्ट के ग्राहक अपने पसंदीदा अल्कोहल का ऑर्डर कर सकेंगे। इसके बाद हिप बार उसे रिटेल आउटलेट्स से लेगा और फिर डिलिवरी करेगा। हिप बार में डियाजिओ की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बंगाल में अल्कोहल मार्केट 27.2 बिलियन डॉलर का है
आईडब्ल्यूएसआर ड्रिंक्स मार्केट एनालिसिस के मुताबिक, बंगाल में शराब पहुंचाने में फ्लिपकार्ट और अमेजन की दिलचस्पी 27.2 बिलियन डॉलर के अल्कोहल मार्केट में पैठ बनाने के लिए एक साहसिक कदम है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य सरकारों ने कहा है कि फ्लिपकार्ट भारतीय अल्कोहल होम डिलीवरी मोबाइल एप्लिकेशन डियाजियो-समर्थित हिप बार की तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में जुड़ी हो सकती है।
चुनौती के साथ मुनाफा भी
बता दें कि 9 करोड़ की जनसंख्या के साथ पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जबकि ओडिशा की आबादी 4.1 करोड़ से अधिक है। ऐसे में इन कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती भी होगी। हालांकि कंपनी को भारी मुनाफा भी होगा। भारत के कुछ राज्य, जैसे गुजरात में शराब की खुदरा बिक्री पर प्रतिबंध है। बता दें कि मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की बिक्री पर रोक लगा दी थी। बाद में इस पर लगी पाबंदी हटा दी गई। पाबंदी हटने के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी को मंजूरी दे दी गई।
स्विगी और जोमैटो भी पहुंचा रही हैं अल्कोहल
फूड-डिलीवरी स्टार्टअप, स्विगी और जोमैटो ने भी कुछ शहरों में अल्कोहल पहुंचाना शुरू कर दिया है, क्योंकि कंपनियां कोविड-19 महामारी के कारण घर पर रहने वाले लोगों से शराब की मांग को भुनाने लगी हैं। जोमैटो और स्विगी झारखंड और ओडिशा में अल्कोहल की होम डिलीवरी कर रही है। इसके अलावा बिग बास्केट भी बंगाल में अल्कोहल की होम डिलीवरी की तैयारी में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3atxUqA
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments