फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपना नाम बदला, मलविंदर और शिविंदर सिंह से खुद को अलग दिखाने के लिए पार्कवे का ब्रांड अपनाया
फोर्टिस हेल्थकेयर अपना नाम बदलने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी पुराने प्रमोटर्स मलविंदर और शिविंदर सिंह से खुद का पूरी तरह से अलग दिखाना चाहती है। निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम बदलकर पार्कवे रखने का फैसला किया है।
पार्कवे आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद का ब्रांड है। आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद अब फोर्टिस हेल्थकेयर का नया प्रमोटर है। फोर्टिस हेल्थकेयर के बोर्ड ने नया ब्रांड को अपनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
मौजूदा ब्रांड लाइसेंस एग्रीमेंट अगले साल एक्सपायर हो जाएगा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बोर्ड ने रीब्रांडिंग के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी अपने और अपनी सहयोगी कंपनियों के नाम, ब्रांड और लोगो में फोर्टिस, ला फेम और एसआरएल का उपयोग नहीं करेगी। इसके कई कारणों में से एक यह है कि मौजूदा ब्रांड लाइसेंस एग्रीमेंट अप्रैल/मई 2021 में एक्सपायर कर जाएगा। दूसरा, कंपनी अपने पुराने प्रमोटर से खुद को पूरी तरह से अलग करना चाहती है।
एसएसआर लिमिटेड नहीं करेगी पार्कवे ब्रांड का इस्तेमाल
कंपनी ने कहा कि वह हॉस्पीटल कारोबार के मामले में अपने और अपनी सहयोगी कंपनियों के नाम, ब्रांड और लोगो में पार्कवे के ब्रांड, नाम और लोगो का उपयोग करने के लिए लाइसेंस हासिल करना चाहती है। इसमें एसआरएल लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी और संयुक्त उपक्रम शामिल नहीं होंगे। कंपनी ने कहा कि एसआरएल लिमिटेड अपने डायग्नोस्टिक्स कारोबार के लिए एक नए और न्यूट्र्रल ब्रांड नाम, ब्रांड और लोगो का विकास करेगी। उसका आईएचएच ग्रुप और फोर्टिस ब्रांड से कोई नाता नहीं होगा। आईएचएच हेल्थकेयर बेरहाद नॉर्दर्न टीके वेंचर की पेरेंट कंपनी है। नॉर्दर्न टीके वेंचर की फोर्टिस हेल्थकेयर में करीब 31 फीसदी हिस्सेदारी है।
ओएनजीसी ने एक साल में अपना कर्ज 35.4% घटाकर 13,949 करोड़ रुपए कर लिया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PSeaUb
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments