LIC बंद हो चुकीं पॉलिसी को फिर से शुरू करने का दे रहा मौका, 9 अक्टूबर तक करा सकेंगे रिवाइव

अगर आपकी LIC पॉलिसी किसी कारण के चलते लैप्स हो गई है तो आप इसे फिर शुरू कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इसे रिवाइव करने का शानदार मौका दे रहा है। पॉलिसीहोल्डर्स को 9 अक्टूबर तक लैप्स हो चुकी पॉलिसी रिवाइव करने का मौका मिल रहा है।


लेट फीस में मिलेगी 30 फीसदी तक की छूट
LIC ने कहा कि इसके तहत उन्हीं पॉलिसी को रिवाइव करने का मौका मिलेगा जो प्रीमियम भरने की तारीख से 5 साल के अंदर की होंगी। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी होंगी। पॉलिसीहोल्डर्स को लेट फीस पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी। 1 लाख तक की लेट फीस पर 20 फीसदी के छूट मिलेगी। 1 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए के बीच के लेट फीस के लिए 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। 3 लाख रुपए से अधिक के लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।


2019-20 में LIC की प्रीमियम आय बढ़ी
LIC की 2019-20 में नए प्रीमियम से मिली आय 25.2 फीसदी बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 1,77,977 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने 2,54,222.3 करोड़ रुपए की पॉलिसी का भुगतान किया जो कि मामूली 1.31 फीसदी अधिक रहा। LIC जीवन बीमा क्षेत्र में 75.90 फीसदी और पहले साल के प्रीमियम में 68.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में टॉप पर बनी हुई है।


कुल 20 लाख करोड़ रुपए का निवेश है
LIC देश में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक कंपनी भी है। इसका कुल निवेश 20 लाख करोड़ रुपए देश में है। 2019-20 में इसका शुद्ध लाभ 2.6 लाख करोड़ रुपए है। जो अन्य कंपनियों से कहीं ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके तहत उन्हीं पॉलिसी को रिवाइव करने का मौका मिलेगा जो प्रीमियम भरने की तारीख से 5 साल के अंदर की होंगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DtY0y1
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments