बीएसई 39,000 और निफ्टी 11,500 स्तर के ऊपर, आईटी और रियल्टी शेयरों में तेजी, एचसीएल टेक के शेयर में 7% तक का उछाल

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 218.96 अंक ऊपर 39,073.51 पर और निफ्टी 75.7 अंक ऊपर 11,540.15 पर खुला। एचसीएल टेक के शेयर में 7% और टेक महिंद्रा के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है। हफ्ते के पहले दिन बाजार में आईटी, रियल्टी और बैंक शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 14.23 अंक ऊपर 38,854.55 पर और निफ्टी 15.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार में आईटी और रियल्टी स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 131.06 अंक ऊपर 27,665.60 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 66.72 अंक नीचे 11,087.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.05 फीसदी बढ़त के साथ 1.78 पॉइंट ऊपर 3,340.97 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 18.33 अंक ऊपर 3,278.68 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,845,003 हो गई है। इनमें 988,205 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 3,777,044 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 79,754 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,182,605 हो चुकी है। इनमें 928,281 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 198,520 हो चुकी है।

10:32 AM बीएसई 300.65 अंक ऊपर 39,155.20 पर और निफ्टी 79.55 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 11,544 पर कारोबार कर रहा है।

चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को जल्द नया साझेदार मिल सकता है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी कंपनी बायडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन के संचालन के लिए क्लाउड कंपनी ओरेकल का चयन किया है। बायडांस ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के ऑफर को खारिज कर दिया है। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

10:25 AM बीएसई मिडकैप में शामिल 30 कंपनियों में से 20 में बढ़त और 10 कंपनियों के शेयर में गिरावट है। इसमें फ्यूचर रिटेल का स्टॉक 4 फीसदी से नीचे कारोबार कर रहा है।

10:23 AM निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स ; एशियन पेंट्स का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

लोगों की डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल बनाने के मकसद से लॉन्च किया गया नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन पॉलिसीधारकों और इंश्योरेंस कंपनियों दोनों के लिए लाभदायक होगा। इससे इंश्योरेंस कंपनियों को अपने उत्पादों की बेहतर कीमत तय करने में मदद मिलेगी। हाल ही में एसोचैम की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस पर आयोजित राष्ट्रीय ई-समिट में इरडा के सदस्य (नॉन लाइफ इंश्योरेंस) टीएल अलमालू ने कहा कि इस मिशन के लागू होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों की कीमतें कम हो सकती हैं।

10: 21 AM निफ्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक्स ; एचसीएल टेक के शेयर में 7 फीसदी तक की बढ़त है।

10:16 AM बीएसई में 4 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है।

लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को भले ही बुरी तरह से प्रभावित किया हो, लेकिन पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार के लिए यह पॉजिटिव रहा है। खासकर रिटेल निवेशकों ने इस दौरान अच्छा निवेश बाजार में किया है। हैपिएस्ट माइंड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 70.94 गुना रहा है। इससे पहले साल 2017 में एस्ट्रॉन पेपर में 73 गुना, 2007 में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के आईपीओ में 93.5 गुना और एवरॉन सिस्टम में 123 गुना रिटेल सब्सक्रिप्शन हुआ था।

10:10 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 13 में गिरावट है।

09:19 AM बीएसई 321.02 अंक ऊपर 39,175.57 पर और निफ्टी 78.70 अंक ऊपर 11,543.15 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 18.33 अंक ऊपर 3,278.68 पर बंद हुआ था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hsqOou
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments