बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ खुले, बैंकिंग शेयरों पर दबाव, बाजार में हैप्पिएस्ट माइंड को मिली शानदार इंट्री

गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला। बाजार में आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी में आईटी स्टॉक एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की बढ़त है।

हैप्पिएस्ट माइंड की लिस्टिंग

हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है। शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर का इश्यू प्राइस 165-66 रुपए था। कंपनी का शेयर बीएसई पर 351 रुपए की प्राइस पर लिस्ट हुआ है। एनएसई पर भी कंपनी की लिस्टिंग 350 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इससे पहले 151 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था।

बुधवार को शेयर मार्केट का हाल

इससे पहले बुधवार को बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ था। कल बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला था।

कल बाजार में रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4-4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा रियल्टी स्टॉक डीएलएफ का शेयर भी 5 फीसदी की बढ़त रही। जबकि इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी की गिरावट रही। एक्सिस बैंक और एसबीआई का शेयर भी 1-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 36.78 अंक ऊपर 28,032.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 191.28 अंक नीचे 11,247.60 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी भी 0.46 फीसदी गिरकर 15.71 पॉइंट नीचे 3,385.49 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 32.46 अंक नीचे 3,251.47 पर बंद हुआ था। जर्मनी और फ्रांस का बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,15,893 हो गई है। इनमें 10,09,886 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 40,22,049 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 83,230 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30,034,508 हो चुकी है। इनमें 945,092 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201,348 हो चुकी है।

09:57 AM बीएसई में एचसीएल टेक के शेयर में 3 फीसदी तक की बढ़त है।

09:45 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.43 फीसदी की गिरावट है।

घोटाले की वजह से चर्चा में आए पीएमसी बैंक अब दूसरे बैंक के साथ मर्ज होने की संभावना तलाश रहा है। बैंक ने कई बैंकों के साथ इस बारे में बात भी की है। हालांकि बैंक बड़े कर्जखोरों से अभी भी रिकवरी की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी बैंक प्रशासक ने कोर्ट में फाइलिंग में दी है।

09:41 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 ऑटो कंपनियों में से 11 में गिरावट और 5 में बढ़त है।

09:34 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; हिंडाल्को के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

09:31 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त है।

09:28 AM 9 बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है।

कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, उनका सकारात्मक परिणाम भी अब नजर आने लगा है। अगस्त महीने में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) की हालत पिछले महीने की तुलना में बेहतर रही। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सेक्टर महामारी की मार से उबर रहा है

09:25 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर में गिरावट और 5 में बढ़त है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.60 फीसदी की गिरावट है।

09:15 AM बीएसई 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला।

बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 फीसदी गिरावट के साथ 32.46 अंक नीचे 3,251.47 पर बंद हुआ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H9DPGY
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments