LIC Money Back Plan: मात्र 150 रुपये के बदले पा सकते हैं 19 लाख रुपये, ये है पूरी स्कीम

नई दिल्ली।
LIC NEW CHILDREN'S MONEY BACK PLAN: भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। एलआईसी में करोड़ों लोगों ने निवेश किया है। सरकार द्वारा संचालित होने के कारण एलआईसी में आपका निवेश ( Investment ) पूरी तरह सुरक्षित है। एलआईसी में निवेश ( LIC Policy ) करना ग्राहकों को भविष्य में कई फायदे देता है। ऐसी ही एक योजना है न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक। इस योजना में आप हर रोज 150 रुपये निवेश ( Investment Plan ) के बदले 19 लाख रुपये पा सकते हैं। एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना नॉन लिंक्ड मनी बैक प्लान है, इसे खास तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है।

Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana : कोरोना में नौकरी गंवाने वालों को 50 प्रतिशत तक सैलरी देगी सरकार, करना होगा रजिस्ट्रेशन

योजना के लिए पात्र
एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में जन्म के साथ ही निवेश किया जा सकता है। यानी कि आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष है। वहीं, बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित है। योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए निवेश की जा सकती है। वहीं, अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

हर महीने के सिर्फ 1000 रुपये आपको बना सकते हैं लखपति! जानिए कैसे?

क्या मिलेगा फायदा?
एलआईसी न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक योजना में पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा। पॉलिसी मैच्योरिटी के समय ( बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर ) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा। वहीं, पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32qcbO0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments