सेंसेक्स में 141 और निफ्टी में 45 अंकों से ज्यादा की बढ़त, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी तेजी, टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 141.30 अंक ऊपर 40,699.79 पर और निफ्टी 45.05 अंक ऊपर 11,941.50 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में टाटा स्टील और अदानी पोर्ट के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त है। टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि श्री सीमेंट और एचयूएल के शेयरों में हल्की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला था।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

1. तिमाही नतीजे (Earnings Today) - शुक्रवार को नेस्ले इंडिया, यस बैंक, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आरती ड्रग्स, आईडीबीआई बैंक अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

2. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements​​​​​​​) - सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50.51% बढ़कर 803.50 करोड़ रुपए हो गया है।

3. एसबीआई कार्ड (SBI Card​​​​​​​) - कंपनी ने गुरुवार को कहा कि दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46% गिरकर 206 करोड़ रुपए रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 381 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का टोटल इनकम 6% बढ़कर 2,513 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,376 करोड़ रुपए था।

4. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)- टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 18.8% घटकर 1,138.2 करोड़ रुपए रहा। ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.2% घटकर 7,156 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का सेल्स वॉल्यूम भी 10.2% घटकर 10.53 लाख यूनिट्स रहा।

5. इंडियन बैंक (Indian Bank​​​​​​​)- सरकारी बैंक ने गुरुवार को कहा कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 412.28 करोड़ रुपए रहा।

गुरुवार को बाजार का हाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार को बीएसई 148.82 अंक नीचे 40,558.49 पर और निफ्टी 41.20 अंक नीचे 11,896.45 पर बंद हुआ था। बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली थी।

हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए थे। जबकि एनटीपीसी का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर भी 3% ऊपर बंद हुआ था। कल बीएसई पर 2,793 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,424 कंपनियों के शेयरों बढ़त और 1,203 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.54% की बढ़त के साथ 152.84 अंक ऊपर 28,363.70 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक फ्लैट 11,662.90 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52% की बढ़त के साथ 3,453.49 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में गुरुवार को ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 0.16% ऊपर बंद हुआ था। जबकि फ्रांस का CAC इंडेक्स और जर्मनी का DAX इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स में 101.23 अंकों की बढ़त है। इसके अलावा हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में भी बढ़त है।

09:54 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल 10 में 9 मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। केवल जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

09:52 AM निफ्टी-50 इंडेक्स के टॉप गेनर स्टॉक्स ; अदानी पोर्ट, टाटा स्टील और पॉवर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोर्स - एनएसई

09:23 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 3 के शेयरों में गिरावट है। इंडेक्स में टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - बीएसई

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IYmIZC
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments