लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, भारती एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी

नई दिल्ली। मंगलवार की रिकवरी के बाद आज शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई है। वास्तव में विदेशी बाजारों में कमजोरी के संकेत मिलने के कारण भारतीय शेयर बाजार कमजोर दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.45 अंकों की गिरावट के साथ 40440.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.40 अंकों की गिरावट के साथ 11867 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में आज 4.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि हीरो मोटर्स के शेयर भी करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स में 1.36 फीसदी की बढ़त है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस भी एक फीसदी से कम की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा कोटक बैंक दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि नेस्ले इंडिया 1.49 फीसदी की गिरावट पर है। हिंडाल्को 1.18, आईसीआईसीआई और बजाज ऑटो में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35Gzh3f
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments