एयर एशिया ने 6 नए घरेलू रूट्स पर शुरू की फ्लाइट सेवा; फ्लेक्सिब्ल किराए के साथ मिलेगी फ्री में यात्रा की तारीख बदलने की छूट

त्योहारी सीजन को देखते हुए कम लागत वाली विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुधवार को छह नए रूट्स पर उड़ानों की घोषणा की। इनमें चेन्नई से अहमदाबाद, चेन्नई से गोवा, चेन्नई से मुंबई, चेन्नई से विशाखापत्तनम, मुंबई से गोवा और जयपुर से कोलकाता शामिल हैं।

इन सभी मार्गों पर बुकिंग शुरू

एयर एशिया इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि इन मार्गों पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा कि फेस्टिवल सीजन के दौरान डिमांड बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए इन रूट्स पर नई फ्लाइट सेवाएं लॉन्च की हैं। इन छह नए मार्गों के साथ हम देशभर में अपने नेटवर्क को मजबूत करते रहेंगे। एयर ट्रैफिक इंडस्ट्री के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ ही कंपनी भी धीरे-धीरे रिकवर की ओर बढ़ रही है।

बदल सकेंगे यात्रा की तारीख

गर्ग ने अपने बयान में आगे कहा कि दुनियाभर में मौजूदा स्थिति के बावजूद, एयर एशिया इंडिया सुरक्षित यात्रा पर अधिकाधिक जोर देते हुए घरेलू कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे देश में आर्थिक वृद्धि को संबल मिल सके।

एयरलाइन ने कहा कि एक फ्लेक्सिबल किराए की पेशकश के साथ बिना अतिरिक्त शुल्क के यात्रियों को कितनी भी बार अपनी यात्रा की तारीखें बदले की फ्लेक्सिब्लिटी भी प्रदान की जा रही है। एयर एशिया इंडिया का फोकस एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AirAsia India announces flights on 6 new domestic routes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37u8vhd
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments