देश की पहली सीप्लेन सर्विस इसी महीने के अंत में शुरू हो सकती है, साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेट्यू ऑफ यूनिटी तक होगा परिचालन
देश की पहली सीप्लेन सर्विस इसी महीने के अंत में शुरू हो सकती है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय ने कहा कि यदि यदि सभी कुछ योजना के हिसाब से होता गया, तो 31 अक्टूबर को सीप्लेन सर्विस शुरू हो जाएगी। सीप्लेन सर्विस का परिचालन साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेट्यू ऑफ यूनिटी तक होगा। सर्विस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
इस सेवा के लिए स्पाइसजेट मालदीव से एक सीप्लेन खरीद रही है। सीप्लेन 26 अक्टूबर तक आ जाने का अनुमान है। सीप्लेन का परिचालन करीब 205 किलोमीटर की दूरी के बीच होगा। 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन है।
PM नरेंद्र मोदी 2017 में साबरमती रिवरफ्रंट से एक बार सीप्लेन फ्लाइट का उपयोग कर चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2017 में साबरमती रिवरफ्रंट से एक बार सीप्लेन फ्लाइट का उपयोग कर चुके हैं। जहाजरानी मंत्री ने कहा कि साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेट्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन सर्विस देश के लिए एक नई शुरुआत होगी। दोनों तरफ फ्लोटिंग जेटी सहित जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
मांडवीय ने कहा कि सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट को उड़ान योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस सर्विस से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 19 सीट वाले सीप्लेन में 12 यात्री बैठ सकेंगे। दिनभर में दोनों ओर से चार फ्लाइट्स का परिचालन होगा। एक यात्री के टिकट का किराया करीब 4,800 रुपए होगा।
कई अन्य मार्गों पर भी सर्विस शुरू करने की है योजना
गुजरात सरकार ने इस साल जुलाई में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सीप्लेन सर्विस के लिए 4 वाटर एरोडड्र्रोम के निर्माण के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ये वाटर एरोड्र्रोम अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट, नर्मदा जिले के केवाडिया में सरदार सरोवर डैम, भावनगर जिले के पालिताना में शतरंजी डैम और मेहसाना जिले के धाओरी डैम में बनाने की योजना थी। मांडवीय ने कहा कि साबरमती रिवरफ्रंट-स्टेट्यू ऑफ लिबर्टी सीप्लेन सर्विस शुरू होने के बाद कई अन्य मार्गों पर भी यह सर्विस शुरू करने की योजना है। इनमें अंडमान और निकोबार, गुवाहाटी, यमुना और उत्तराखंड में टपर डैम भी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35w4eqP
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments