बीते हफ्ते बैंकिंग शेयरों ने दिया निवेशकों को शानदार रिटर्न, BSE का मार्केट कैप भी 2.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
बीते कारोबारी हफ्ते में बैंकिंग शेयरों में शानदार बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 945 अंकों की बढ़त रही। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली है। लेकिन बाजार के दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है। इसके अलावा आईटी सेक्टर में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है।
सूचकांकों में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में शानदार बढ़त के चलते बीते एक हफ्ते में निफ्टी बैंक इंडेक्स 4% ऊपर चढ़ा है। हालांकि, शुक्रवार को इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 24,478 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा बाजार के प्रमुख सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली है। बीते कारोबार हफ्ते में निफ्टी-50 इंडेक्स में 167.90 अंकों यानी 1.43% की बढ़त देखने को मिली है।
दिग्गज शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में 702.57 अंकों यानी 1.76% की बढ़त रही। बीएसई मिड कैप में भी 354.79 अंकों यानी 2.43% की बढ़त देखने को मिला। इस दौरान बाजार के दिग्गज शेयरों ने निवेशकों को निराश किया। आरआईएल और टीसीएस के शेयर कारोबारी सप्ताह में 2-2 फीसदी नीचे रहे। हालांकि, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।
बीएसई में दिग्गज स्टॉक्स का प्रदर्शन
कंपनी | बंद भाव | हफ्ते में प्रदर्शन (%) |
रिलायंस इंडस्ट्रीज | 2112.55 | -2.89 |
टीसीएस | 2686.45 | -2.75 |
एचडीएफसी बैंक | 1235.80 | +3.04 |
एचडीएफसी | 2061.10 | +5.16 |
आईसीआईसीआई बैंक | 416.85 | +5.28 |
बैंकिंग शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी बैंक ने बीते कारोबारी महीने में निवेशकों को 18% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एचडीएफसी ने 23.63% का रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 18% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एक्सिस बैंक ने 20% का रिटर्न दिया है। वहीं, मेटल स्टॉक टाटा स्टील ने निवेशकों को महीने भर में 17% और इंडसइंड बैंक ने 15% का रिटर्न दिया है। टायर सेगमेंट में सीएट का शेयर हफ्ते में 13% का रिटर्न दिया है। दिग्गज एमआरएफ का शेयर भी हफ्ते भर में 9% बढ़ा है। इसके अलावा वेदांता के शेयर ने 10% का रिटर्न दिया है।
आईटी शेयरों का प्रदर्शन
निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल चुनिंदा शेयरों ने बीते कारोबारी हफ्ते में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसमें माइंडट्री ने 4.83%, एंफेसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा ने 3-3 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, निफ्टी इंडेक्स का प्रदर्शन फ्लैट ही रहा है। आईटी शेयरों ने कारोबारी महीने में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसमें एलएंडटी इंफोटेक के शेयर ने निवेशकों को 25% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा दिग्गज टीसीएस ने 8.89% और इंफोसिस ने 10% का रिटर्न दिया है।
दूसरी तिमाही के नतीजों के बीच एफएमसीजी शेयरों का प्रदर्शन
सितंबर तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों ने डिमांड में ग्रोथ के चलते शानदार रिकवरी दिखाई है। बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में शामिल कंपनियों ने बीते कारोबारी सप्ताह में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इसमें इमामी के शेयरों ने 3.81%, नेस्ले इंडिया ने 2.82% और आईटीसी ने 2.99% का रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ब्रिटानिया और एचयूएल को अच्छा मुनाफा हुआ है। शेयरों ने भी निवेशकों का अच्छा रिटर्न दिया है।
बीएसई में शेयरों का प्रदर्शन
हफ्ते भर में बीएसई में रियल्टी शेयरों ने शानदार प्रदर्श किया है। इसमें सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टी का शेयर है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट को 7% हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद आदित्य बिरला का शेयर शानदार तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ा। हालांकि, बीएसई में कई शेयरों ने निवेशकों को निराश भी किया है। परसिस्टेंट सिस्टम के शेयरों में 9% की गिरावट रही। एसबीआई कार्ड्स में भी 8% की गिरवट रही है। ब्रिटानिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 7-7 फीसदी की गिरावट रही थी। ल्युपिन और टीवीएस मोटर के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही।
बढ़त के लिहाज से बीएसई के टॉप गेनर स्टॉक्स
कंपनी | बंद भाव | बढ़त (%) |
गोदरेज प्रॉपर्टी | 1047.40 | 21.00 |
आदित्य बिरला फैशन | 165.05 | 20.04 |
ओबेरॉय रियल्टी | 457.50 | 17.56 |
अपोलो टायर | 149.80 | 16.89 |
एमआरपीएल | 29.35 | 14.87 |
निवेशकों को हुआ 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा
बाजार में रिकवरी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी कारोबारी हफ्ते में 158.41 लाख करोड़ रुपए से 2.18 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 160.57 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बाजार में मार्च के बाद से अबतक शानदार रिकवरी देखने को मिली है। 23 मार्च से 23 अक्टूबर तक निफ्टी में 56.76% की रिकवरी हुई है। इसके अलावा बैंक निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में क्रमश: 44.69% और 56.59% की रिकवरी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34n3cy2
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments