ICICI, HDFC और केनरा बैंक ने इस महीने FD पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की, जानें कहां मिल रहा कितना ब्याज

ICICI बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। बैंक अब 1 साल से लेकर 18 महीने में मैच्योर होने वाले FD पर 4.9 फीसदी ब्याज देगा। इससे पहले HDFC और केनरा बैंक ने भी इसी महीने FD पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इससे पहले अगस्त में SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी। हम आपको इन बैंकों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

ICICI बैंक

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50
15 से 29 दिन 2.50
30 से 90 दिन 3.00
91 से 184 दिन 3.50
185 से 289 दिन 4.40
290 दिन से 1 साल से कम 4.40
1 साल से 18 महीने तक 4.90
18 महीने से 2 साल के लिए 5.00
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.15
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35
5 से अधिक और 10 साल तक 5.50

HDFC बैंक

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50
15 से 29 दिन 2.50
30 से 90 दिन 3.00
91 से 6 महीने 3.50
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40
9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40
1 साल 4.90
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.00
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल 5.15
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल 5.30
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल 5.50

केनरा बैंक

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 3.00
46 से 90 दिन 4.00
91 से 179 दिन 4.05
180 से 1 साल से कम 4.50
1 साल 5.30
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.25
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.25
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.35

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 2.90
46 से 179 दिन 3.90
180 से 210 दिन 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.10
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 3.00
46 से 90 दिन 3.50
91 से 179 दिन 4.00
180 से 270 दिन 4.40
271 दिन से 364 दिन 4.50
1 साल 5.25
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.25
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.25
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.30


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केनरा बैंक 1 साल की FD पर 5.30 फीसदी ब्याज दे रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kpxGVX
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments