टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 91,699 करोड़ रु. की कमी, रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में रहे उतार-चढ़ाव के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में 91,669 करोड़ रुपए की कमी आई है। हैवीवेट शेयरों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई है।

RIL का मार्केट कैप 60,829 रुपए घटा

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप में 60,829.21 करोड़ रुपए की कमी आई है। अब RIL का मार्केट कैप घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपए रह गया है। HDFC का मार्केट कैप 13,703.75 करोड़ रुपए घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,020.23 करोड़ रुपए घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,090.54 करोड़ रुपए घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपए रह गया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 1,055.27 करोड़ रुपए घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

इसके विपरीत HDFC बैंक के मार्केट कैप में 20,482.86 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़त के साथ बैंक का मार्केट कैप 7,93,336.55 करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 11,181.01 करोड़ रुपए बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। TCS का मार्केट कैप 7,335.91 करोड़ रुपए बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपए हो गया है। हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 4,135.22 करोड़ रुपए बढ़कर 5,02,147.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 2,538.64 करोड़ रुपए बढ़कर 3,76,485.84 करोड़ रुपए हो गया है।

RIL टॉप पर बरकरार

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अभी भी टॉप पर बनी हुई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jq09Nu
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments