अशोक स्तंभ वाला 10 रुपए का एक नोट बना सकता है आपको मालामाल, जानें कितनी मिलेगी कीमत

नई दिल्ली। आज के जमाने में भले ही 10 रुपए के नोट की वैल्यू खत्म-सी हो गई हो। क्योंकि इसमें जरूरत का सामान नहीं आ सकता है, लेकिन यही एक नोट आपको मालामाल बना सकता है। दरअसल कई ई-कॉमर्स साइट्स पर 10 रुपए के पुराने नोट (10 Rupees Old Note) की काफी डिमांड है। अशोक स्तंभ वाले पुराने 10 रुपए के नोट को काफी दुर्लभ (Rare Currency) माना जाता है। इस एक नोट को बेचकर आप 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इतना ही नहीं एक साथ कई नोट बेचने पर आप इस दिवाली लखपति भी बन सकते हैं।

दिवाली से पहले मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, 1 रुपए के नोट की बोली लगाकर कमाएं लाखों

10 रुपए का ये नोट ब्रिटिश काल में भारत में चलते थे। अंग्रेजों के चले जाने के बाद भी काफी समय तक इनकी छपाई होती रही। इस दुर्लभ नोट पर अशोक स्तंभ बना रहता था। इस पर 3 मुंह वाले शेर की आकृति भी होती थी। इस नोट को साल 1943 में ब्रिटिश राज की ओर से जारी किया गया था। नोट पर भारतीय सी डी देशमुख के हस्ताक्षर थे। नोट की दूसरी तरफ एक नाव बनी हुई थी। वहीं पीछे के हिस्से में नोट पर दोनो ओर अंग्रेजी में 10 Rupees लिखा हुआ रहता था। वक्त के साथ इस तरह के नोट की छपाई बंद कर दी गई। मगर इन दिनों 10 रुपए का ये पुराना नोट दोबारा सुर्खियों में है।

इस महीने EPFO भेजेगा ब्याज का पैसा, जानें कैसे चेक करें PF का बैलेंस

10 रुपए के इस पुराने नोट को आप इंडियामार्ट, शॉपक्लूज और ई—बे आदि वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको नोट की तस्वीर खींचकर इसके डिस्क्रिप्शन के साथ वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इस नोट की आप बोली लगा सकते हैं। नीलामी में आपको इस एक पुराने नोट के बदले 25 से 30 हजार रुपए आसानी से मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास 5 रुपए का ऐसा पुराना नोट जिस पर ट्रैक्टर की तस्वीर बनी हो या 10 रुपए का ऐसा सिक्का जिस पर वैष्णो देवी की तस्वीर बनी हो इन्हें बेचकर भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ई—कॉमर्स साइट्स पर इनकी भी जबरदस्त मांग है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pdizl0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments