यूनियन बैंक की बोर्ड बैठक 25 नवंबर को, फंड जुटाने के लिए ली जा सकती है शेयरहोल्डर्स की मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 नवंबर को बैठक होगी। इस बैठक में विभिन्न तरीकों से फंड जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने पर विचार किया जा रहा है। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

इन तरीकों से जुटाया जा सकता है फंड

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक ऑफरिंग, राइट्स इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट, सरकार को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट और अन्य तरीकों से फंड जुटाने की योजना बना रहा है। हालांकि, रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ही फंड जुटाने वाले तरीके अपनाए जाएंगे। महामारी को देखते हुए अपने बफर को मजबूत बनाने के लिए कई सरकारी और प्राइवेट बैंक फंड जुटाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, कई बैंकों ने फंड जुटा लिया है।

शेयर प्राइस में स्थिरता का माहौल

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की जानकारी सामने आने के बाद बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में स्थिरता का माहौल बना हुआ है। BSE में सुबह 11.55 बजे बैंक का शेयर बिना किसी बदलाव के 25.55 रुपए प्रति यूनिट पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को भी बैंक का शेयर 25.55 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुआ था।

दूसरी तिमाही में बैंक को 517 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 517 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछली तिमाही के मुकाबले लाभ में 55.3% की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल-जून 2020 तिमाही में बैंक को 333 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 6.1% बढ़कर 6,293 करोड़ रुपए रही है। एक साल पहले समान अवधि में शुद्ध ब्याज आय 5,934 करोड़ रुपए थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 517 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2URFeWe
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments