धनतेरस के दिन बाजार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी में 71 अंक की गिरावट
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन और दीपावली से एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। वास्तव में विदेशी बाजारों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए के टूटने की वजह से शेयर बाजार में लगातार दूसरी दिन दबाव महसूस कर रहा है। सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। जबकि निफ्टी 50 12619.90 अंकों पर कारोबार कर रहा हैै। आपको बता दें कि रुपया डॉलर के बढऩे से 75 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। जिससे विदेशों से आने वाले सामान महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- सरकार का इकोनॉमिक बूस्टर डोज भी नहीं रोक सका बाजार में मुनाफा वसूली, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद
शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट का मूंह देख रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 258.59 अंकों की गिरावट के साथ 43098.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 70.90 अंकों की गिरावट के साथ 12619.90 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 2.25 अंकों की बढ़त के साथ फ्लैट है। जबकि बीएसई मिड-कैप 2.51 और विदेशी निवेशकों को इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 29.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार का इंडियन इकोनाॅमी को 2.65 लाख करोड़ रुपए का बूस्टर डोज
दबाव में सेक्टोरल इंडेक्स
आज सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव में कारोबार करता दिखाई दे रहा है। बैंक एक्सचेंज 434.17 और बैंक निफ्टी 396.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जिसका कारण है रुपए में गिरावट। बीएसई मेटल 80.06, कैपिटल गुड्स 48.94, बीएसई पीएसयू 33.99, बीएसई टेक 13.57 अंकी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई ऑटो, तेल और गैस और बीएसई आईटी जैसे सेक्टर बेहद मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर हैं। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 72.80 और बीएसई हेल्थकेयर 74.13 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई एफएमसीजी 7.11 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार का रोजगार पर फोकस, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का ऐलान
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन कंपनी 1.30 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.49 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.47 फीसदी, सिपला 0.37 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 1.36 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.25 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 1.23 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.20 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lndRyS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments