कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से एशियाई शेयरों में शानदार तेजी, 33 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा MSCI इंडेक्स

कोविड-19 महामारी के वैक्सीन की उम्मीद और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के चलते एशियाई शेयरों में शानदार तेजी है। सोमवार को एशिया-पेसिफिक शेयरों का इंडेक्स MSCI का इंडेक्स कारोबार के दौरान 1% की बढ़त के साथ 33 सालों के सर्वोच्च स्तर 609.87 पर पहुंच गया। आज जापान का निक्केई इंडेक्स भी 29 सालों के सर्वोच्च स्तर को टच किया।

रिकॉर्ड बढ़त

रॉयटर्स के मुताबिक एशियाई क्षेत्र के अन्य बाजारों में शानदार तेजी है। इसी कारण MSCI इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया है। इंडेक्स की शुरुआत 1987 से हुई थी, जो सोमवार को बढ़त के चलते अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा। MSCI इंडेक्स में जापान के शेयर शामिल नहीं हैं। आज दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स भी 2018 के बाद और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 सुबह 8 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। सोमवार को भारतीय समय के अनुसार 11.35 बजे निक्केई इंडेक्स 524.63 अंकों यानी 2.07% की बढ़त के साथ 25,910.50 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी इंडेक्स भी 1.88% की बढ़त के साथ 2,540.78 अंकों पर पहुंच गया है।

तेजी क्या है वजह?

- फाइजर (Pfizer) और उसकी पार्टनर जर्मन कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) ने घोषणा की है कि उसकी बनाई वैक्सीन के फेज-3 ह्यूमन ट्रायल्स में शुरुआती नतीजे पॉजिटिव रहे हैं। इस वैक्सीन की इफेक्टिवनेस 90% से ज्यादा रही है।
- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान की इकोनॉमी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रिकवरी हुई है। चीन में भी अनुमान से बेहतर औद्योगिक उत्पादन हुआ है।
- एशिया-पेसिफिक क्षेत्र के चीन और अन्य 14 अर्थव्यवस्थाओं ने मुश्किल समय में संरक्षणवादी कदम उठाने के बजाय अपने बाजारों को खोलने पर सहमति जताई है। साथ ही साथ टैरिफ घटाने की भी बात कही है।

वायदा बाजारों में भी तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी और यूरोपियन वायदा बाजारों में भी शानदार बढ़त देखने को मिली थी। S&P 500 फ्यूचर इंडेक्स 0.60% और नैस्डैक फ्यूचर 100 इंडेक्स 1% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा EuroSTOXX 50 फ्यूचर इंडेक्स भी 0.80% ऊपर बंद हुआ था। FTSE 100 फ्यूचर इंडेक्स में भी 0.50% की तेजी देखने को मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आज दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स भी 2018 के बाद और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 सुबह 8 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kx3CXv
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments