सेंसेक्स में 435 और निफ्टी में 124 अंकों की तेजी, बैंकिंग शेयरों में भी बढ़त, SBI का शेयर 3% ऊपर
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 435.77 अंक ऊपर 40,193.35 पर और निफ्टी 124.30 अंक ऊपर 11,793.45 पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की तेजी को बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 578 अंकों की बढ़त है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.63% की बढ़त है।
स्टॉक्स अपडेट
निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में 3-3 फीसदी की बढ़त है। एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर भी 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि अदानी पोर्ट और भारती एयरटेल के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 158.43 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 233.17 अंक ऊपर 39,990.75 पर और निफ्टी 65.30 अंक ऊपर 11,734.45 पर खुला था।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
1. तिमाही नतीजे - मंगलवार को सन फार्मा, पीवीआर, अदानी गैस, अदानी पोर्ट, और मुथूट फाइनेंस अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
2. एनटीपीसी - दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7.43% बढ़कर 3,504 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में 3,262.44 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी 19.78 करोड़ शेयरों की मंजूरी भी दी है।
3. जी एंटरटेनमेंट - सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77.3% घटकर 93.41 करोड़ रुपए रहा, पिछले साल की समान तिमाही में 412.09 करोड़ रुपए था।
4. रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल अपनी 5 सब्सिडियरीज में हिस्सेदारी बेचेगी। इसमें प्रमुख रूप से रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के साथ अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए टेंडर जारी किया गया है। हिस्सेदारी को बेच कर कंपनी अपना कर्ज चुकाएगी। कंपनी के ऊपर करीबन 20 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।
5. पीएनबी - सरकारी बैंक पीएनबी ने सोमवार को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 22% बढ़कर 621 करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 507 करोड़ रुपए रहा था।
सोमवार को बाजार का हाल
कल बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक ऊपर 39,757.58 पर और निफ्टी 26.75 अंक ऊपर 11,669.15 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया था। कल निफ्टी बैंक इंडेक्स 991 अंक यानी 4.15% ऊपर बंद हुआ था। जबकि आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी। कल इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 6-6 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। दिग्गज आरआईएल का शेयर 8.62% नीचे बंद हुआ था। एम कैप भी घटकर 12.69 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था।
दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में खरीदारी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.60% की बढ़त के साथ 423.45 अंक ऊपर 26,925.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स में भी 0.29% बढ़त के साथ 31.81 अंक ऊपर 11,084.80 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.23% की बढ़त के साथ 40.28 पॉइंट ऊपर 3,310.24 पर बंद हुआ था।
कल यूरोपियन मार्केट में भी तेजी देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 1.39% ऊपर बंद हुआ। दूसरी ओर, फ्रांस का CAC इंडेक्स 2.11% की बढ़त के साथ 4,691.14 पर बंद हुआ था। सोमवार को जर्मनी का DAX इंडेक्स 1.97% ऊपर 11,784.10 पर बंद हुआ था। मंगलवार को एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 318.35 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 445 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 1.09% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

09:35 AM निफ्टी इंडेक्स के टॉप गेनर स्टॉक्स ; आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त है। एसबीआई, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।
09:31 AM बीएसई बैंक इंडेक्स में शामिल 10 में से 9 बैंकों के शेयरों में तेजी है। इसमें बंधन बैंक का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि सिटी यूनियन बैंक का शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

09:29 AM बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 3 के शेयरों में गिरावट है। इंडेक्स में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
09:27 AM बीएसई सेंसेक्स 369.07 अंक ऊपर 40,126.65 पर और निफ्टी 102.50 अंक ऊपर 11,771.65 पर कारोबार कर रहे हैं।
09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 233.17 अंक ऊपर 39,990.75 पर और निफ्टी 65.30 अंक ऊपर 11,734.45 पर खुला।
दुनियाभर के बाजारों का हाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I2jF2h
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments