सुरक्षित निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए सीनियर सिटीजन इन 5 जगह कर सकते हैं निवेश
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको बेहतर रिटर्न मिले और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे तो आपके पास इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड सहित कई अन्य ऑप्शन शामिल हैं। हम आपको उन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिनमें निवेश करना सीनियर सिटीजंस के लिए सही रहेगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाय) में भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। इससे पहले इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी। 7.40% सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। इसे मासिक दिया जाएगा। यानी यह सालाना 7.66% के बराबर हो जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
अगर आप जमा पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 7.4% ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद ये अकाउंट खोला जा सकता है। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 साल से अधिक लेकिन 60 साल से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
RBI फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड
सीनियर सिटीजन के लिए फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड में भी निवेश करना सही रहेगा। इसी साल 1 जुलाई सरकार ने फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड, 2020 (टैक्सेबल) को 7.15% की ब्याज दर के साथ लांच किया था। इन पर ब्याज दर हर छह महीने में रीसेट की जाएगी। पहला रीसेट एक जनवरी 2021 को किया जाएगा। इसमें हर छह महीने में ब्याज दिया जाएगा। इन बांड में कम से कम 1000 रुपए का निवेश जरूरी है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। बांड जारी करने की तारीख से सात साल की समाप्ति पर रीपेमेंट होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय से पहले पैसे निकालने की अनुमति दी जाएगी। बांड पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल है। आप जिस इनकम टैक्स स्लैब में आएंगे, उसी के अनुसार टैक्स देना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
मल्टी-कैप फंड्स में इन्वेस्टमेंट
यदि आप इक्विटी फंड्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा-रिस्की एक्सपोजर लेना नहीं चाहते, तो आप टॉप-रेटेड मल्टी-कैप फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से ये फंड्स अच्छी तरह डाइवर्सिफाइड भी होते हैं। ये फंड्स, मार्केट के स्थिर रहने पर, स्मॉल और मिड-कैप फंड्स की तुलना में कम रिटर्न दे सकते हैं लेकिन अस्थिर मार्केट कंडीशन में ये फंड्स कम रिस्की होते हैं। इसलिए, यदि आप एक ऐसा फंड चाहते हैं जिसमें कम रिस्क हो तो आप मल्टी-कैप फंड्स आपके लिए सही इन्वेस्टमेंट चॉइस हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
टैक्स फ्री बांड
इस समय अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां से आपको बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स छूट का भी लाभ मिले तो आप टैक्स-फ्री बांड में निवेश कर सकते हैं। इसे निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इसमें निवेश के जरिए आप सुरक्षित रिटर्न पा सकते हैं। इसमें जमा पैसे पर आप टैक्स बेनीफिट ले सकते हें। यह एक तरह का डेट इंस्ट्रुमेंट होता है। कंपनियों को जब अपने बिजनेस के विस्तार के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह इस तरह के डेट इंस्ट्रुमेंट जारी करती है, जिसे बांड कहा जाता है। बांड शेयर बाजार में लिस्टेड होता है। टैक्स फ्री बांड सामान्य बांड से अलग होता है क्योंकि इसके रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nAXdfL
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments