गोदरेज समूह से शुरू की फाइनेंस कंपनी, 6.69% की सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रही होम लोन

गोदरेज समूह ने अब फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में भी एंट्री ली है। नई कंपनी का नाम गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस रखा गया है। ये फाइनेंस कंपनी ग्राहकों को अफोर्डेबलिटी 6.69% की न्यूनतम शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश कर रही है। ये ब्याज दर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी बैंकों से कम है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन की ब्याज दरों में कटौती की
शुरूआत होम लोन से

गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है। इसके तुरंत बाद ही प्रोपर्टी पर लोन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद कंपनी अन्य तरह के लोन्स की शुरुआत करेगी।

यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक ब्याज दर(%) प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 6.70 - 7.15 लोन अमाउंट की 0.50% (10 हजार रुपए अधिकतम)
कोटक महिंद्रा बैंक 6.75-8.45 10 हजार रुपए अधिकतम
इंडियन बैंक 6.85-8.40 निश्चित नहीं
बैंक ऑफ इंडिया 6.85- 8.35 लोन अमाउंट की 0.25% (20 हजार रुपए अधिकतम)
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85- 8.70 लोन अमाउंट की 0.5% (25 हजार रुपए अधिकतम)
सेन्ट्रल बैंक 6.85- 9.05 लोन अमाउंट की 0.5% (20 हजार रुपए अधिकतम)
HDFC बैंक 6.90-9.25 लोन अमाउंट की 0.5%
LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.90-7.00 निश्चित नहीं
केनरा बैंक 6.90- 8.90 लोन अमाउंट की 0.5% (10 हजार रुपए अधिकतम)
ICICI बैंक 6.90- 8.05 0.5-1% तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.95- 7.50

लोन अमाउंट की 0.5%

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 6.90- 8.35 लोन अमाउंट की 0.25% (25 हजार रुपए अधिकतम)
पंजाब नेशनल बैंक 7.10- 7.90 लोन अमाउंट की 0.35% (15 हजार रुपए अधिकतम)

नोट - ये ब्याज दरें 30 लाख के लोन पर 20 साल तक के कार्यकाल के हिसाब से दी गई हैं। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर का असर भी ब्याज दर पर पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि मॉरगेज बिजनेस पर जोर देते हुए होम लोन्‍स के साथ वह कारोबार की शुरुआत करना चाहता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rTlI5
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments