प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर, उनके पति और 7 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
ICICI बैंक और वीडियोकॉन लोन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED ने इस मामले में 7 अन्य के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है।
इसी साल सितंबर में गिरफ्तार हुए थे दीपक कोचर
जानकारी के मुताबिक, ED ने यह चार्जशीट मुंबई की एक अदालत में दाखिल की है। इस मामले में दीपक कोचर को ED ने इसी साल सितंबर में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से FIR दर्ज करने के बाद ED ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। मुंबई की अदालत अब इस मामले में 11 नवंबर को सुनवाई करेगी।
अदालत में जमा किए सबूत
सूत्रों के मुताबिक, ICICI बैंक की ओर से वीडियोकॉन ग्रुप और इससे जुड़ी कंपनियों को 1875 करोड़ रुपए के 6 लोन दिए गए। यह लोन जून 2009 से अक्टूबर 2011 के बीच दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि यह लोन ICICI बैंक की पॉलिसी का उल्लंघन कर दिए गए थे। इस संबंध में मौजूद सबूतों को अदालत में जमा कर दिया गया है। यह सबूत प्रोसीक्यूशन की शिकायत का हिस्सा भी हैं।
- दो महीने पहले गिरफ्तार हुए थे आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक
- चंदा कोचर का आईसीआईसीआई में ट्रेनी ज्वॉइन करने, फिर सीईओ पद से इस्तीफा देने तक का सफर
- चंदा कोचर की बायोपिक पर की रिलीज पर स्टे लगा चुकी है दिल्ली की कोर्ट
कोचर परिवार की संपत्ति को अटैच कर चुकी है ED
इस मामले में ED इसी साल जनवरी में कोचर परिवार की संपत्ति को अटैच कर चुकी है। इसमें साउथ मुंबई में स्थिति एक अपार्टमेंट भी शामिल है। इस अपार्टमेंट की कीमत 76 करोड़ रुपए आंकी गई है। कस्टडी के दौरान दीपक कोचर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को खत्म करने की मांग की थी। साथ ही कोचर ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी भी बताया था।
लोन देने वाली कमेटी में शामिल थीं चंदा कोचर
वीडियोकॉन ग्रुप की पांच कंपनियों को आईसीआईसीआई बैंक ने अप्रैल 2012 में 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। ग्रुप ने इस लोन में से 86% यानी 2810 करोड़ रुपए नहीं चुकाए। इसके बाद लोन को 2017 में एनपीए घोषित कर दिया गया। लोन स्वीकृत करने वाली कमेटी में चंदा कोचर शामिल थीं। यह आरोप भी है कि वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत ने दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में पैसा लगाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oYRGBm
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments