मुंबई-लंदन के बीच उड़ान सेवा शुरू कर रही विस्तारा, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से कर सकेंगे सफर
विमान कंपनी विस्तारा 16 जनवरी से मुंबई से लंदन के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी। शुक्रवार को कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस रूट पर बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। विस्तारा पहले से ही बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान की सेवा दिल्ली-लंदन रूट पर दे रही है।
कितना देना होगा किराया
विस्तारा ने इस रूट पर राउंड ट्रिप यानी मुंबई-लंदन-मुंबई के लिए किराया 46,799 रुपए रखा है। लंदन से राउंड ट्रिप यानी लंदन-मुंबई-लंदन के लिए यह 439 पाउंड होगा।
इससे पहले दिल्ली से दोहा के बीच शुरू की विमान सेवा
विस्तारा ने इससे पहले पिछले सप्ताह दिल्ली से दोहा के लिए और 5 नवंबर को दिल्ली से बांग्लादेश के लिए भी विमान सेवा शुरू की थी। कंपनी लगातार उड़ानों की संख्या में इजाफा कर रही है।
एयर-बबल समझौते के तहत हो रहा इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन
कोरोना महामारी के चलते मार्च से ही भारत में शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक है। लेकिन भारत ने जुलाई में 17 अन्य देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है ताकि इन देशों में स्पेशल पैसेंजर फ्लाइट का संचालन किया जा सके।
23 मार्च से ही कॉमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक
कोरोना महामारी के कारण नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने सभी प्रकार के कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 दिसंबर पर रोक लगा दी है। इस आदेश के तहत भारत से दूसरे देशों को जाने वाली कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों से आने वाले कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर भी रोक लगी है। इस साल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से ही कॉमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक है।
क्या है एयर बबल एग्रीमेंट?
इसके तहत दो देशों के वैलिड वीजा वाले पैसेंजर एक-दूसरे के देश में बिना परेशानी के जा सकते हैं। इसमें मुख्य तौर पर सरकारी एयरलाइंस से सफर करने वाले पैसेंजर होते हैं। मसलन, अगर कोई यात्री कनाडा जाना चाहता है तो उसे पहली प्राथमिकता एयर इंडिया या दूसरे देश की सरकारी एयरलाइंस कंपनी को देनी होगी। इसके तहत विदेश में रहने वाले भारतीय (ओसीआई) देश लौट सकते हैं। एग्रीमेंट में शामिल देश के नागरिक बिजनेस, मेडिकल या एम्पलाई वीजा पर भारत आ सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mjbzkI
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments