आज लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 82.34 और डीजल 72.42 रु/लीटर पर पहुंचा

पेट्रोल-डीजल के दाम आज लगातार तीसरे दिन फिर इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 29 नवंबर को डीजल की कीमत में 28 से 31 पैसे की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 19 से 21 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को डीजल की कीमत में 28 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी।


20 नवंबर से 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ डीजल
20 नवंबर से अब तक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था। इस महीने में ये 9वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल 1 रुपए 28 पैसा और डीजल 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली 82.34 72.42
मुंबई 89.02 78.97
चेन्नई 85.31 77.84
इंदौर 90.07 80.15
भोपाल 90.05

80.10

नोएडा 82.35 72.41
जयपुर 89.55 81.28
पटना 84.73 77.55
चंडीगढ़ 79.08 71.88

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 नवंबर से अब तक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VdfrrH
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments