अगर आपने होम लोन लिया है तो जरूर लें टर्म इंश्योरेंस, ये आपके न होने पर परिवार को देगा वित्तीय सुरक्षा
ज्यादातर लोग घर खरीदने या बनवाने के लिए होम लोन लेते हैं। लेकिन ऐसे परिवार जहां कमाने वाला सिर्फ एक ही व्यक्ति हो, उन परिवारों के लिए अमूमन 20 से 30 सालों तक चलने वाला होम लोन किसी बोझ से कम नहीं होता। क्योंकि उस व्यक्ति की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर होम लोन की ईएमआई चुकाने का टेंशन बढ़ जाता है। अगर आपने भी लोन लेकर घर खरीदा है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस (टर्म इंश्योरेंस) जरूर लेना चाहिए। ये आपके न होने पर भी आपके परिवार को बेघर होने से बचाएगा।
मुश्किल समय के लिए तैयार रहना जरूरी
सिर्फ 12,000 रुपए सालाना के प्रीमियम पर आप 1 करोड़ रुपए का कवर पा सकते हैं। यह प्रीमियम हालांकि पॉलिसी लेने वाले की उम्र और उसकी लाइफ स्टाइल पर भी निर्भर करता है। एक समझदार इंसान हमेशा मुश्किल समय के लिए तैयार रहता है। लोन की रकम के बराबर या अधिक रकम का टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार के मुश्किल समय में मददगार साबित हो सकता है। आपके नहीं रहने की स्थिति में यह आपके परिवार को कम से कम पैसे की दिक्कत नहीं होने देगा।
कितने का कवर लेना रहेगा सही
जानकारों के अनुसार टर्म इंश्योरेंस कवर आपकी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना होना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके ऊपर लोन या कर्ज है तो इसे भी ध्यान में रखना चाहिए। ऐसे में अगर आपने 50 लाख का होम लोन ले रखा है और आपकी सालाना इनकम 15 लाख रुपए सालाना तो आपका इंश्योरेंस कवर 50+(10x15)= 200 यानी आपका इंश्योरेंस कवर कम से कम 2 करोड़ का होना चाहिए। अगर आपके ऊपर और भी लोन या कर्ज हैं तो उन्हें भी ध्यान में रखकर इंश्योरेंस कवर तय करना चाहिए।
परिस्थिति देखते हुए चुने सही टर्म प्लान
टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय आपको उम्र और अवधि के तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए। महंगाई को आपके परिवार की लाइफस्टाइल को बाधित करने से बचाने के लिए, आप ऊंचा इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं। याद रखें, महंगाई को महत्व नहीं दिया तो ये आपके परिवार को आगे परेशानी में डाल सकती है। इसके अलावा सम अश्योर्ड का आकलन करते समय आमदनी के स्रोत, वर्तमान कर्ज और देनदारियां, परिवार के आश्रित सदस्य, उनकी मौजूदा लाइफस्टाइल को बनाए रखने में आने वाले खर्च के अलावा अन्य वित्तीय लक्ष्यों जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा, उनके शादी-ब्याह आदि को ध्यान में रखना चाहिए।
टर्म इंश्योरेंस के साथ लें क्रिटिकल इलनेस कवर
टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ ही आपको क्रिटिकल इलनेस कवर भी लेना चाहिए। इससे आपको किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में वित्तीय मदद की सुविधा मिलती है। क्योंकि अगर आपको कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो इसमें आपका पूरा पैसा लग सकता है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस कवर आपकी मदद करेगा।
अगर पहले से टर्म इंश्योरेंस है तो क्या करें?
अगर आपने पहले से कोई टर्म इंश्योरेंस ले रखा है तो आप लोन लेने के बाद इसे अपडेट करा सकता हैं। आइल आवला अगर आप चाहें तो होम लोन इंश्योरेंस भी ले सकते हैं। इसके तहत अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो बाकी की किस्त इसी बीमा के जरिए जमा हो जाती है और आपका घर सुरक्षित रहता है।
टर्म इंश्योरेंस क्या है?
टर्म इंश्योरेंस एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है जो सीमित अवधि के लिए निश्चित भुगतान दर पर कवरेज प्रदान करती है। यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ राशि नामांकित व्यक्ति को दी जाती है। यह अनिश्चितता या मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32hBly2
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments