हेरंबा इंडस्ट्रीज के DRHP को सेबी से मिली मंजूरी, 700 करोड़ रुपए के लिए इसी साल दिसंबर में आ सकता है IPO
एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी हेरंबा इंडस्ट्रीज के प्रस्तावित IPO को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सहमति दे दी है। हेरंबा इंडस्ट्रीज ने इस IPO के जरिए 700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO में 60 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी करने की बात कही गई है।
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। हेरंबा इंडस्ट्रीज गुजरात बेस्ड कंपनी है। कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के वापी शहर में और आस-पास हैं। इसका कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई में स्थित है। कंपनी फसल सुरक्षित रखने के लिए केमिकल का निर्माण करती है। साथ ही साथ एग्रो-केमिकल का इंपोर्ट और मार्केटिंग भी करती है।
कंपनी का कारोबार
हेरंबा इंडस्ट्रीज, सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड के प्रमुख घरेलू उत्पादकों में से एक है जैसे कि साइपरमेथ्रिन, अल्फासीपरमेथ्रिन, डेल्टामेथ्रिन, पेर्मेरिन, लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन इत्यादि। कीटनाशक रेंज में कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी और सार्वजनिक स्वास्थ्य उत्पाद शामिल हैं। हेरंबा इंडस्ट्रीज 60 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPO इसी साल दिसंबर में आ सकता है। इस IPO इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस और बाटलीवाला एंड करानी सिक्युरिटीज इंडिया होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o2Tury
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments