इरडा ने ICICI लॉम्बार्ड और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस सौदे को दी मंजूरी, अगस्त में हुई थी डील की घोषणा
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Irdai) ने शुक्रवार को भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के ICICI लॉम्बार्ड में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। ICICI लॉम्बार्ड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि इस विलय को पूरा करने के लिए कंपनी ने अन्य रेगुलेटरी के पास भी आवेदन कर रखा है।
प्रस्तावित सौदे से सभी स्टेकहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ेगी
ICICI लॉम्बार्ड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि इस प्रस्तावित सौदे के पूरा होने के बाद बनने वाली इकाई के पास नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में प्रो-फोर्मा आधार पर 8.7% बाजार हिस्सेदारी होगी। कंपनी का कहना है कि इस प्रस्तावित सौदे से सभी स्टेकहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ोगी। कंपनी का कहना है कि पॉलिसी होल्डर्स को बढ़िया उत्पाद सूट और गहरे ग्राहक कनेक्ट टचपॉइंट का लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा संयुक्त कारोबार के कर्मचारियों को भी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक काम के अवसरों का लाभ मिलेगा।
अगस्त में हुई थी इस सौदे की घोषणा
इंश्योरेंस सेक्टर में इस सौदे के एक महत्वपूर्ण कंसोलिडेशन माना जा रहा है। इस प्रस्तावित सौदे की घोषणा इसी साल अगस्त में हुई थी। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस में मौजूदा समय में भारती एंटरप्राइजेज की 51% हिस्सेदारी है। शेष 49% भागीदारी फ्रेंच इंश्योरेंस कंपनी एक्सा के पास है। इस महीने की शुरुआत में कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ( CCI) भी इस सौदे को मंजूरी दे चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस सौदे को लेकर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है।
शेयर ट्रांसफर योजना को बोर्ड देगा मंजूरी
स्वतंत्र वैल्यूअर्स और दोनों कंपनियों के बोर्ड की ओर से मंजूर शेयर ट्रांसफर अनुपात के मुताबिक, भारती एक्सा के शेयरधारकों को 115 शेयर के बदले में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के 2 शेयर मिलेंगे। बोर्ड की ओर से स्कीम को मंजूरी के बाद यह शेयर ट्रांसफर होंगे। आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद भारती एक्सा नॉन लाइफ इंश्योरेंस से अलग हो जाएगा और इसका आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में विलय हो जाएगा। हालांकि, भारती एक्सा का लाइफ इंश्योरेंस कारोबार पहले की तरह चलता रहेगा।
पिछले 7-8 साल से खरीदार ढूंढ़ रही थी भारती एंटरप्राइजे
भारती एंटरप्राइजेज भारती एक्सा में से अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बीते 7-8 साल से खरीदार ढूंढ़ रही थी। 2011 में भारती एंटरप्राइजेज की रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी हिस्सेदारी बिक्री को लेकर बातचीत हुई थी। उस समय भारती एंटरप्राइजेज की एक्सा के लाइफ और जनरल इंश्योरेंस वेंचर में 74 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस हिस्सेदारी को लेकर दोनों कंपनियों में एक सौदा भी हो गया था। लेकिन नवंबर 2011 में यह सौदा फेल हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ltNyz
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments