SBI ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, 8 नवंबर को ऑनलाइन बैंकिंग में हो सकती हैं दिक्कतें

देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के ऑनलाइन बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। इसके चलते 8 नवम्बर को ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, SBIYONO और Yono light सर्विसेज के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है। बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस
एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर '9223766666' पर मिस्ड कॉल करना होगा।

SBI में लॉकर लेने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें कितना देना होगा चार्ज
SMS से कैसे चेक करें बैलेंस

एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए आपको आपको 09223766666 पर 'BAL' एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी। ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

इस दिवाली सस्ता हुआ घर खरीदना; SBI ने होम लोन के ब्याज पर दी 0.25% की छूट, यहां समझें कितना होगा फायदा
कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आप खुद SBI एसएमएस बैंकिंग और मोबाइल सेवाओं के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अकाउंट नंबर रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर 'REG Account Number' एसएमएस करना होगा, जैसे REG 1234567890। इसके बाद आपको Successful/Unsuccessful का मैसेज मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
state bank of india ; SBI issues alert to customers, problems may come in online banking on 8 November


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oZbQuW
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments