1 फरवरी से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना पड़ेगा महंगा; देना होगा नया चार्ज

अगर आप अगले माह से दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं तो आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरना महंगा होने जा रहा है। दरअसल, अगले महीने से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) हवाई यात्रियों पर एक नया चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है।

जानिए, कितना लगेगा चार्ज?

संकट के प्रभाव से उबरने के लिए एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने इसकी मंजूरी दे दी है। 1 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक दिल्ली से बाहर उड़ान भरने वालों को नई व्यवस्था के तहत 65.98 रुपए के साथ तमाम टैक्स चुकाने होंगे। इसके बाद अप्रैल 2021 से इस चार्ज में कटौती की जाएगी। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए यह चार्ज 53 रुपए होगा। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चार्ज 52.56 रुपए तय किया गया है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए योत्रियों से 51.97 रुपए वसूला जाएगा।

घाटे में है दिल्ली एयरपोर्ट

बता दें कि DIAL ने अपील की थी कि वो एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को निर्देश दें कि एयरपोर्ट टैरिफ को तय करते समय कोरोना की वजह से उसके रेवेन्यू में आई गिरावट के प्रभाव को ध्यान में रखा जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट का अनुमान है कि अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2024 तक उसकी कमाई में करीब 3538 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flying from Delhi airport from 1 February will be expensive; Will have to pay a new charge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n782FV
via ATGNEWS.COM

Post a Comment

0 Comments