पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का बना रहे हैं प्लान तो इसकी लिमिट और ब्याज दर सहित इन 8 बातों का रखें ध्यान
कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा है या पड़ रहा है। इस बुरे समय में क्रेडिट कार्ड ने लोगों की पैसों कमी को पूरा करने में मदद की है। इसकी मदद से जरूरत के वक्त भुगतान या खर्च कर सकते हैं और बाद में रुपयों की व्यवस्था होने पर अमाउंट चुका देते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि पहली बार इसके लिए अप्लाई करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
नो-फ्रिल्स कार्ड से करें शुरुआत
अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो एक बेसिक, बिना कोई सालाना फीस वाले कार्ड से शुरुआत करें। इस तरह के कार्ड को नो फ्रिल्स कार्ड कहते हैं। यह एक कम खर्च लिमिट वाला कार्ड होता है। शुरुआत में ही ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के चक्कर में न पड़ें। ज्यादा लिमिट लेने के चक्कर में भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इसीलिए अपने पहले कार्ड से एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं, इससे बाद आप आसानी से प्रीमियम कार्ड लेने के काबिल बन जाएंगे।
FD पर ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड
ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर क्रेडिट कार्ड देते हैं। बैंक में FD की रकम का 80-85 फीसदी तक क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। ऐसा ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या जो लो क्रेडिट स्कोर वाले हैं। FD पर क्रेडिट कार्ड लेने से बैंक आपके डिपॉजिट को क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च के लिए सिक्योरिटी के तौर पर लेते हैं।
संबंधित बैंक में ही क्रेडिट कार्ड के लिए करें ट्राई
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे हैं तो उसी बैंक से लें जहां आपका अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट सेवा आप वहां से ले रहे हों। क्योंकि बैंक अपने रेगुलर कस्टमर्स को आसानी से क्रेडिट कार्ड देता है।
ब्याज दर और अन्य शुल्कों का भी रखें ध्यान
कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां ज्वॉइनिंग फीस के साथ ही सालाना फीस भी लेती हैं। इसलिए ऐसे कार्ड का चुनाव करें जिसमें आपको मिनिमम ज्वॉइनिंग फीस और कम सालाना मैंटेनेंस फीस देनी पड़े। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड से भी नकद निकाल सकते हैं। इस पर आपको शुल्क और ब्याज भी देना होगा। कोशिश करें कि ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें, जिसमें कम ब्याज और कम निकासी शुल्क देना पड़े। इसके अलावा फाइनेंस शुल्क, ट्रांसफर शुल्क, कैश एडवांस शुल्क, विदेशी लेनदेन शुल्क, ओवर-लिमिट शुल्क आदि शुल्कों का भी ध्यान रखें।
NBFC में भी करें ट्राई
यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो NBFC से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना ठीक रहेगा। क्योंकि वे कम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को भी कार्ड देती हैं। हालांकि NBFC द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर बैंकों द्वारा दी जाने वाली पेशकश की तुलना में अधिक होती हैं।
जरूरत के हिसाब से चुने क्रेडिट कार्ड
जब कार्ड चुनने की बारी आती है तब मौजूद कई विकल्पों में से हमें सिर्फ एक को चुनना होता है। कोशिश करें कि आप अपनी खर्च करने की आदत और उसके पैटर्न को देखते हुए सही क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें। कई बैंक या वित्तीय संस्थाएं अपने क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर देते हैं जैसे मूवी, रेस्टोरेंट या शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलता हैं। इसके अलावा कई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पम्प पे करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लेते।
'नो क्रेडिट हिस्ट्री' से हो सकती है परेशानी
जिस तरह से खराब सिबिल स्कोर क्रेडिट कार्ड के आवेदन को रिजेक्ट करा सकता है, ठीक उसी तरह से नो क्रेडिट हिस्ट्री (यानी पहले से लोन लेने और चुकाने का कोई रिकॉर्ड नहीं होना) भी आवेदन रिजेक्ट करा सकता है। आम तौर पर लोग मानते हैं कि पहले से कोई लोन नहीं है तो क्रेडिट स्कोर ठीक ही होगा, पर ऐसा नहीं होता है। बैंक लोन लेने और चुकाने की क्षमता के आधार को देखते हुए भी क्रेडिट कार्ड देने का फैसला करते हैं। इसलिए नो क्रेडिट हिस्ट्री क्रेडिट कार्ड का आवेदन रिजेक्ट करा सकता है। अगर आपने पहले से लोन नहीं लिया है तो उस बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है। बैंक आपके सेविंग अकाउंट के रिकॉर्ड को देखते हुए क्रेडिट कार्ड इश्यू कर देता है।
खर्चों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद इसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करें। कार्ड से फिजूल खर्च करने पर ये आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। आपकी क्रेडिट लिमिट कितनी भी हो, आप कितना खर्च करते हैं, इस पर नजर रखना जरूरी है। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज्यादा खर्च करके कार्ड को ओवरचार्ड करते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर खराब प्रभाव पड़ेगा और साथ ही आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ogtsli
via ATGNEWS.COM
Post a Comment
0 Comments